Home » केसी बोकाडिया ने की पूर्वांचल में फिल्म सिटी की पेशकश

केसी बोकाडिया ने की पूर्वांचल में फिल्म सिटी की पेशकश

by
केसी बोकाडिया ने की पूर्वांचल में फिल्म सिटी की पेशकश
केसी बोकाडिया ने की पूर्वांचल में फिल्म सिटी की पेशकश

लखनऊ | जाने माने फिल्म निर्माता निर्देशक केसी बोकाडिया ने पूर्वी उत्तर प्रदेश में फिल्म सिटी और फिल्म ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट स्थापित करने की पेशकश की है। बोकाडिया ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके सरकारी आवास पर मुलाकात के दौरान अपनी इस मंशा का इजहार किया। उन्होने कहा कि मौजूदा सरकार ने यूपी में फिल्म निर्माण के लिए अनुकूल माहौल तैयार किया है जिससे यहां फिल्म निर्माण सम्बन्धी गतिविधियां तेजी से बढ़ी हैं।

यह भी देखें : सपा सांसद सुखराम के बगावती तेवर,सीएम योगी से की मुलाकात, अटकलों का बाजार गर्म

वह प्रदेश के पूर्वांचल क्षेत्र में एक फिल्म सिटी एवं फिल्म ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट स्थापित करना चाहते हैं। यह संस्थान वाराणसी अथवा सोनभद्र में विकसित किया जा सकता है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश में फिल्म निर्माण से सम्बन्धित गतिविधियों को प्रोत्साहन दे रही है। फलस्वरूप प्रदेश में कई फिल्म निर्माताओं द्वारा फिल्म निर्माण किया जा रहा है।

यह भी देखें : ब्राउन से सिल्वर स्क्रीन पर वापसी करेंगी करिश्मा कपूर

राज्य में फिल्म निर्माण के लिए अच्छी लोकेशन्स मौजूद हैं। साथ ही, कानून-व्यवस्था की भी कोई समस्या नहीं है। फिल्म उद्योग को बढ़ावा देने के लिये गौतमबुद्ध नगर में वर्ल्ड क्लास फिल्म सिटी की स्थापना की जा रही है। उन्होने कहा कि सरकार बोकाड़िया के प्रदेश के पूर्वांचल में फिल्म सिटी एवं फिल्म ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट विकास के प्रयासों मे हर सम्भव सहयोग करेगी।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News