Home » कश्मीरी पंडित को गोली मारी गई ,मौत, सर्च अभियान जारी

कश्मीरी पंडित को गोली मारी गई ,मौत, सर्च अभियान जारी

by
कश्मीरी पंडित को गोली मारी गई ,मौत, सर्च अभियान जारी

कश्मीरी पंडित को गोली मारी गई ,मौत, सर्च अभियान जारी

शोपिया। जम्मू कश्मीर से एक बार फिर टारगेट किलिंग की खबर सामने आई है, जहां आज आतंकियों ने दक्षिण कश्मीर में एक कश्मीरी पंडित के ऊपर ताबड़तोड़ फायरिंग की है, जिसके बाद उसकी मौत हो गई। इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस ने भी मामले की छानबीन शुरू कर दी है। एक रिपोर्ट के अनुसार पूरी घटना शोपियां जिलें की है। जहां आतंकियों ने पूरन कृष्ण भट नाम के व्यक्ति के ऊपर फायरिंग की थी।मृतक के परिवार का कहना है कि वो आज सुबह घर से निकलकर अपने बगीचे के तरफ जा रहा था, तभी आतंकी आए और ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी।

यह भी देखें : राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में लिप्त घाटी के पांच कर्मचारी बर्खास्त

गोलियों की आवाज सुनते ही घरवालों ने घायल को अस्पताल में एडमिट कराया था, लेकिन तब तक उसकी मौत हो गई थी। इसी के बाद पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर आतंकियों की तलाश शुरू कर दी थी। बता दें, इससे कुछ दिन पहले भी आतंकियों ने 19 साल के अमरेज को मारी 3 गोली मारी थी। फिर अगस्त में भी एक मजदूर की गोली मारकर हत्या कर दी थी। जम्मू कश्मीर में जिस तरह से टारगेट किलिंग की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है, उसे देखते हुए कई कश्मीरी पंडित घाटी छोड़कर जाने लगे है।

यह भी देखें : टीआरएस को झटका, पूर्व सांसद नरसैया ने छोड़ी पार्टी

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News