नयी दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन ‘भूल भुलैया-2’ फिल्म में बड़ी सफलता पाने के बाद यूरोप में छुट्टी मना रहे हैं। अभिनेता ने सोशल मीडिया पर अपनी टीम के साथ भोजन का आनंद लेते हुए तस्वीरें साझा की है। वह वीडियो में सुंदर ,नदियों, बांधों और गगनचुंबी इमारतों का आनंद लेते हुए दिखाई दे रहे हैं।
यह भी देखें: आलिया भट्ट की फिल्म डार्लिंग्स का टीजर रिलीज
कार्तिक इस दौरान काले और नारंगी हाफ बटन वाली जैकेट में हैं और अन्य तस्वीर में उन्होंने नीले जॉगर्स के साथ ऑफ-व्हाइट स्वेटशर्ट पहन रखी है। उन्होंने अपनी पोस्ट का ‘हैविंग ए डैम गुड टाइम’ कैप्शन दिया है। स्टार की नवीनतम फिल्म ‘भूल भुलैया-2’ दुनिया भर में बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में 230 करोड़ पार तक पहुंच गयी है। कार्तिक के पास “शहजादा”, “कैप्टन इंडिया”, “फ्रेडी” और साजिद नाडियाडवाला की आगामी फिल्में हैं।