Home » दसवीं की करिश्मा ने 94.17 परसेंट पाकर जिले का नाम किया रोशन

दसवीं की करिश्मा ने 94.17 परसेंट पाकर जिले का नाम किया रोशन

by
दसवीं की करिश्मा ने 94.17 परसेंट पाकर जिले का नाम किया रोशन

दसवीं की करिश्मा ने 94.17 परसेंट पाकर जिले का नाम किया रोशन

  • 12वीं के छात्र अरुण ने 90.80 परसेंट पाकर विद्यालय व जनपद का नाम रोशन

इटावा।  यूपी बोर्ड की परीक्षा खत्म होने के बाद छात्र-छात्राओं के परिजनों का परिणाम का दिन आते ही धड़कन तेज हो जाती हैं आपको बता दें कि आज दसवीं और बारहवीं यूपी बोर्ड का परिणाम घोषित हुआ है जिसमें जनपद में हाईस्कूल की छात्राओं ने बाजी मारी है जनपद में टॉप 10 छात्र-छात्राओं में छात्रा करिश्मा राजपूत 94.17 परसेंट ला करके जनपद का नाम रोशन किया शिवाजी शिक्षा निकेतन की छात्रा करिश्मा ने बताया की ऑनलाइन क्लास से ज्यादा ऑफलाइन क्लासेस का फायदा होने मिला है और पढ़ने में भी आसानी मिलती है वही छात्रा ने बताया कि लगभग 8 से 9 घंटे पढ़ती थी और इसका श्रेय अपने विद्यालय के गुरु जन व माता-पिता को दीया भविष्य में वह डॉक्टर बन कर के देश की सेवा करना चाहती हैं।

यह भी देखें : ईडी के खिलाफ कांग्रेस का धरना प्रदर्शन

वही हाईस्कूल टॉप 10 की सूची में हिमांशी पाल 94 परसेंट शिवाजी शिक्षा निकेतन स्कूल

आस्था बघेल 93.3 चौधरी सुघर सिंह इंटर कॉलेज जसवंतनगर पाय अंक

दीप्ति यादव 93.3 चौधरी सुघर सिंह इंटर कॉलेज जसवंतनगर ने पाय अंक

यशी ने 93.67 चौधरी सुघर सिंह इंटर कॉलेज जसवंतनगर ने पाए अंक

तान्या 90.50 चौधरी सुघर सिंह इंटर कॉलेज जसवंतनगर ने पाए अंक

अंकिता कुशवाहा 93.7 शिवाजी शिक्षा निकेतन इंटर कॉलेज में पाए अंक

अनुष्का शिवहरे 93.7 शिवाजी शिक्षा निकेतन पाए अंक

यह भी देखें : अग्नि पथ योजना खिलाफ चल रहे विरोध प्रदर्शन को देखते हुए जिलाधिकारी एसएसपी किया फ्लैग मार्च

मानसी कुमारी 93.00 जन सहयोगी इंटर कॉलेज भरथना ने पाय अंक

दीक्षा 93.00 चौधरी सुघर सिंह इंटर कॉलेज में पाए अंक

ज्योति ने 93.00 चौधरी सुघर सिंह इंटर कॉलेज जसवंतनगर ने पाए अंक

आस्था 92.83 चौधरी सुघर सिंह इंटर कॉलेज जसवंतनगर ने पाय अंक

शिखा कुमारी 92.00 सैनिक हाई स्कूल कर्री पुलिया ताखा ने पाय अंक

प्रियांशु 91.67 शिवाजी शिक्षा निकेतन ने अंक लाकर विद्यालय का नाम रोशन किया+

वही चौधरी सुघर सिंह इंटर कॉलेज के कक्षा बारहवीं के छात्र अरुण कुमार ने 90.80 परसेंट ला करके विद्यालय व जनपद का नाम रोशन किया

स्मृति यादव 90.80 चौधरी सुघर सिंह इंटर कॉलेज जसवंत नगर ने अंक पाए

काजल 90.40 चौधरी सुघर सिंह इंटर कॉलेज जसवंतनगर ने अंक पाए

अर्पित यादव 90.20 अर्चना मेमोरियल सरस्वती ज्ञान मंदिर ने अंक पाए

शालिनी ने 89.20 चौधरी शुगर सिंह इंटर कॉलेज ने अंक पाए

अमन यादव 89.20 चौधरी सुघर सिंह इंटर कॉलेज में अंक पाए

शिवानी 89. 00 चौधरी सुघर सिंह इंटर कॉलेज ने अंक पाए

यह भी देखें : साप्ताहिक बंदी दिवस बदलने के विरोध में जिलाधिकारी से मिला व्यापार मण्डल

सारिका 88.40 चौधरी सुघर सिंह इंटर कॉलेज ने अंक पाए

सोनी कुमारी 88.20 चौधरी सुघर सिंह इंटर कॉलेज ने अंक पाए

नरगेश प्रताप सिंह 88.00 चौधरी सुघर सिंह इंटर कॉलेज ने अंक पाए

अनुज कुमार 87.30 चौधरी सुघर सिंह इंटर कॉलेज ने अंक पाए

रेनू चौहान 87.80 आरएसएम इंटर कॉलेज हरिहरपुर इटावा ने अंक पाए

वही अर्चना मेमोरियल के छात्र अर्पित यादव ने बताया की 7 से 8 घंटे पढ़ाई करने के बाद 90.20 प्रतिशत अंक पाए हैं।
सवाल पूछने पर छात्र ने बताया भविष्य में उन्हें आईटी करनी है और इस सफलता का श्रेय विद्यालय के शिक्षकों व अपने माता-पिता को देते हैं।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News