Tejas khabar

रिया कपूर के साथ फिर काम करने और ओटीटी प्लेटफार्म पर डेब्यू करने को लेकर उत्साहित है करीना कपूर

रिया कपूर के साथ फिर काम करने और ओटीटी प्लेटफार्म पर डेब्यू करने को लेकर उत्साहित है करीना कपूर

रिया कपूर के साथ फिर काम करने और ओटीटी प्लेटफार्म पर डेब्यू करने को लेकर उत्साहित है करीना कपूर

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर एक बार फिर से निर्माता रिया कपूर की फिल्म में काम करने को लेकर उत्साहित है। वर्ष 2018 में प्रदर्शित रिया कपूर की फिल्म ‘वीरे दी वेडिंग’ में करीना कपूर ने काम किया था।इस फिल्म में करीना के अलावा स्वरा भास्कर, शिखा तलसानिया और सोनम कपूर लीड रोल में नजर आई थीं। करीना कपूर एक बार फिर से रिया कपूर के साथ काम करने जा रही है। करीना कपूर ने कहा, “रिया के साथ फिर से काम करने के लिए मैं बेहद उत्साहित हूं।

यह भी देखें: सारा अली खान ने किया वर्कआउट

यह फिल्म पूरी तरह से महिला प्रधान होगी। मैंने फिल्म की स्क्रिप्ट पढ़ी है, वो सच में बहुत मजेदार है। फिल्म की कहानी तीन लड़कियों के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसमें मेरे अलावा दो और अभिनेत्री नजर आएंगी। मैं इस बारे में ज्यादा नहीं बोल सकती क्योंकि रिया जल्द ही इसकी अनाउंसमेंट करेंगी। यह फिल्म पावरफुल महिलाओं के बारे में है। हम इस फिल्म की शूटिंग भी इस साल के अंत तक या फिर अगले साल की शुरुआत में स्टार्ट करेंगे।”

ओटीटी प्लेटफार्म पर डेब्यू करने को लेकर उत्साहित है करीना कपूर

बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर ओटीटी प्लेटफार्म पर डेब्यू करने को लेकर उत्साहित है। करीना कपूर , सुजॉय घोष के ‘द डिवोशन ऑफ सस्पेक्ट एक्स’ के अडॉप्टेशन के साथ अपना ओटीटी प्लेटफार्म पर डेब्यू करने जा रही है। करीना कपूर ने कहा, “आज के दिनों में ओटीटी बहुत बड़ा प्लेटफॉर्म बन गया है। बड़ा से बड़ा कलाकार इस प्लेटफार्म का हिस्सा बनना चाहता है, मैं भी उन्हीं में से एक हूं, अच्छा लगता है कि अब हमारे कंटेंट सिर्फ देश भर में नहीं, दुनिया भर में देखा जा रहा हैं। बदलाव जरूर आया है लेकिन अच्छे के लिए।”

यह भी देखें: ओटीटी प्लेटफार्म पर डेब्यू करने को लेकर उत्साहित है करीना कपूर

Exit mobile version