मुंबई, 28 अगस्त (वार्ता) बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर ओटीटी प्लेटफार्म पर डेब्यू करने को लेकर उत्साहित है। करीना कपूर , सुजॉय घोष के ‘द डिवोशन ऑफ सस्पेक्ट एक्स’ के अडॉप्टेशन के साथ अपना ओटीटी प्लेटफार्म पर डेब्यू करने जा रही है। करीना कपूर ने कहा, “आज के दिनों में ओटीटी बहुत बड़ा प्लेटफॉर्म बन गया है। बड़ा से बड़ा कलाकार इस प्लेटफार्म का हिस्सा बनना चाहता है, मैं भी उन्हीं में से एक हूं, अच्छा लगता है कि अब हमारे कंटेंट सिर्फ देश भर में नहीं, दुनिया भर में देखा जा रहा हैं। बदलाव जरूर आया है लेकिन अच्छे के लिए।”