मुंबई। बॉलीवुड फिल्मकार करण जौहर अपनी सुपरहिट फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ का रीमेक बनाना चाहते हैं। करण जौहर ने वर्ष 1998 में ‘कुछ कुछ होता है’ बनायी थी। इस फिल्म में शाहरुख खान, काजोल और रानी मुखर्जी ने मुख्य भूमिका निभायी थी, जबकि सलमान खान ने कैमियो भूमिका निभायी थी। करण जौहर ने बतौर निर्देशक ‘कुछ कुछ होता है’ से बतौर निर्देशक बॉलीवुड में अपनी शुरूआत की थी। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुयी थी। करण जौहर अब ‘कुछ कुछ होता है’ का रीमेक बनाना चाहते हैं। करण जौहर ने फिल्म की कास्ट भी सोच ली है। करण जहर ने बताया कि मैं रणवीर सिंह को शाहरुख खान के रोल में, आलिया भट्ट को काजोल के रोल में और जाह्नवी कपूर को रानी मुखर्जी के रोल में देखना चाहता हूं। जाह्नवी बेस्ट करेंगी, क्योंकि वह उस तरह से कॉलेज गर्ल और एक हॉट लड़की का रोल सही ढंग से प्ले कर पाएंगी।
111
previous post