Home » पत्नी समेत नौ पर आत्महत्या के लिए उकसाने की रिपोर्ट, डेढ़ माह पहले जहरीला पदार्थ खाने से हुई थी मौत मृतक के भाई ने शिकायत प्रकोष्ठ से दर्ज कराई रिपोर्ट

पत्नी समेत नौ पर आत्महत्या के लिए उकसाने की रिपोर्ट, डेढ़ माह पहले जहरीला पदार्थ खाने से हुई थी मौत मृतक के भाई ने शिकायत प्रकोष्ठ से दर्ज कराई रिपोर्ट

by
पत्नी समेत नौ पर आत्महत्या के लिए उकसाने की रिपोर्ट, डेढ़ माह पहले जहरीला पदार्थ खाने से हुई थी मौत मृतक के भाई ने शिकायत प्रकोष्ठ से दर्ज कराई रिपोर्ट

पत्नी समेत नौ पर आत्महत्या के लिए उकसाने की रिपोर्ट, डेढ़ माह पहले जहरीला पदार्थ खाने से हुई थी मौत मृतक के भाई ने शिकायत प्रकोष्ठ से दर्ज कराई रिपोर्ट

अयाना (औरैया)। पैसों को लेकर पत्नी व उसके ससुरालीजनों समेत नौ लोगों की मारपीट से क्षुब्ध लखनपुर निवासी युवक ने आत्महत्या कर ली थी। मृतक के भाई ने घटना के डेढ़ महीने बाद शिकायत प्रकोष्ठ के जरिए अयाना थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई। थाना क्षेत्र के लखनुपर निवासी योगेंद्र सिंह हाल निवास करहल मैनपुरी ने शिकायत प्रगोष्ठ के माध्यम से रिपोर्ट दर्ज कराई। बताया कि उसके भाई धर्मेंद्र सिंह ने अपनी जमीन बेंची थी। जिसका पैसा उसने अपनी पत्नी सोनी को रखने को दिया था।

यह भी देखें : विद्युत पोल के तार में करंट आने से महिला की मौत

10 अगस्त को भाई ने अपनी पत्नी से पैसे मांगे तो वह आनाकानी करने लगी और अपने मायके वालों को फोन कर दिया। कुछ देर बाद राधेश्याम, सोनू निवासी गुरदई कानपुर देहात, किताब श्री, अमन निवासी पढ़ीन कोतवाली औरैया, कल्लन सिंह निवासी जैतापुर, बंटी, गुडिय़ा व बबलू निवासी थाना क्षेत्र अयाना आदि लोग दो कारों से सवार होकर आ गए। उक्त लोगों ने सोनी के साथ मिलकर भाई के साथ मारपीट की और गांव में जलील किया। जिससे क्षुब्ध होकर उसके भाई धर्मेंद्र ने जहरीला पदार्थ खा लिया। हालत बिगडऩे पर पत्नी उसे सैफई ले गई।

यह भी देखें : औरैया में चिकित्सकों के संगठन नीमा के अध्यक्ष चुने गए कप्तान सिंह पाल

जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। ग्रामीणों की सूचना पर वह भी अस्पताल पहुंच गया। उसे मृतक भाई की जेब से एक पर्ची मिली थी। जिसमें उक्त लोगों की वजह से आत्महत्या करने की बात लिखी थी। इटावा पुलिस ने शव का पंचायत नामा भरकर पोस्टमार्टम कराया था। थानाध्यक्ष भागीरथ सिंह ने बताया कि शिकायत प्रगोष्ठ पोर्टल पर दी गई तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की गई है। मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News