एटा । उत्तर प्रदेश मे एटा जिले के देहात कोतवाली क्षेत्र में रविवार शाम ग्रामीणों के साथ झड़प के बाद नाराज कांवड़ियों ने बरेली हाइवे पर जाम लगा दिया और एक मोटरसाइकिल में आग लगा दी। बवाल की सूचना पर जिला अधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल, एसएसपी राजेश कुमार सिंह,एडीएम आलोक कुमार, एएसपी धनंजय सिंह कुशवाह, उप जिला अधिकारी एटा सदर भावना विमल और आधा दर्जन थानो का पुलिस फ़ोर्स मौके पर पहुँच गए और समझा बुझाकर जाम खुलवाया। जिला अधिकारी ने बताया कि अमरगोजिया गांव के पास हुई इस घटना का संज्ञान लिया गया है। गांव वालों और फिरोजाबाद जाने वाले कावड़ियों में विवाद हुआ था। वहां पर शांति व्यवस्था पूरी तरह से कायम है। जो भी इसके लिये दोषी हैं उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।
बेटों ने मां को तीन दिनों तक रखा भूखा, थाने पहुंची वृद्धा को पुलिस ने अपने हाथों से खिलाया खाना
एसएसपी एटा ने बताया कि फिरोजाबाद के रजावली गांव के कुछ कावड़िये हाजारा नहर से गुजर रहे थे। मर्गोजिया के पास एक बाइक वाला उनके बीच में आ गया। उसके बाद दोनों पक्षों में बाद विवाद हुआ। फिर अमर गोजिआ पर इन लोगों ने कावड़ियों से अभद्र व्यवहार किया, गुथ्थम गुथ्था हुई। इस दौरान काफी कावड़िये आ गए, जाम की स्थिति उत्पन्न हों गयी। बातचीत करके जाम खुलवा दिया गया है। पुलिस की तरफ से अभियोग पंजीकृत किया जा रहा है। शीघ्र ही गिरफ़्तारी की जाएगी। गांव में दविश चल रही है। चश्मदीद ग्रामीण शीशपाल ने बताया कि यहाँ कावड़ियों और ग्रामीणों के बीच झगड़ा हुआ है। इस दौरान कवाडियों ने एक बाईक को आग लगा दी। कावड़ियों ने लगभग एक घंटा तक जाम लगा दिया। घटना के लगभग आधा घंटे बाद यहाँ पुलिस पहुंची।