Tejas khabar

25 जून 2023 को रिलीज होगी कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’

25 जून 2023 को रिलीज होगी कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी'

25 जून 2023 को रिलीज होगी कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत की आने वाली फिल्म ‘इमरजेंसी’ 25 जून 2023 को रिलीज हो सकती है। कंगना रनौत फिल्म ‘इमरजेंसी’ में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभाती नजर आयेंगी। कंगना इस फिल्म को निर्देशित करेंगी। वह इस फिल्म में अभिनय करने के साथ इसे प्रोड्यूस भी करेंगी। 25 जून 1975 को इंदिरा गांधी के नेतृत्व वाली तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने पूरे देश में इमरजेंसी लगायी थी। कंगना रनौत ने अपनी आने वाली फिल्म ‘इमरजेंसी’ से जुड़ा एक किस्सा बयां किया।

यह भी देखें : रणबीर कपूर की फिल्म ‘शमशेरा’ का ट्रेलर रिलीज

कंगना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर वर्ष 1975 के एक अखबार के पहले पन्ने की तस्वीर साझा की है और लिखा है, ‘ये दुनिया के इतिहास की सबसे नाटकीय घटना थी। आज के दिन घोषित किए गए आपातकाल का क्या कारण था और क्या इसके परिणाम हुए थे?’ कंगना ने लिखा, “इसके केंद्र में दुनिया की सबसे शक्तिशाली महिला थीं. इस पर बड़े स्तर पर फिल्म बननी चाहिए। अगले साल ‘इमरजेंसी’ के साथ सिनेमाघरों में मिलते हैं। कंगना के इस पोस्ट के साफ है कि फिल्म 25 जून 2023 में रिलीज होने वाली है।

Exit mobile version