मुंबई। बॉलीवुड के रॉकस्टार रणबीर कपूर की आने वाली फिल्म ‘शमशेरा’ का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। रणबीर कपूर इन दिनों फिल्म शमशेरा को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म शमशेरा का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है।ट्रेलर में जहां खूंखार डकैत बने रणबीर कपूर दाढ़ी और लंबे बालों में बेहद इंटेंस लग रहे हैं, वहीं संजय दत्त बेहद भयानक और खूंखार विलेन का रोल निभाते नजर आ रहे हैं।
यह भी देखें : अनिल कपूर ने फिल्म इंडस्ट्री में 39 साल पूरे किये
ट्रेलर में किरदारों के इंटेस रोल से लेकर वीएफएक्स तक को काफी पसंद किया जा रहा है। गौरतलब है कि करण मल्होत्रा के निर्देशन में बनी फिल्म शमशेरा में रणबीर कपूर, वाणी कपूर और संजय दत्त, आशुतोष राणा, सौरभ शुक्ला, रोनित रॉय और त्रिधा चौधरी की अहम भूमिका है।यह फिल्म हिंदी, तमिल और तेलुगु में 22 जुलाई 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।