Home » फाइटर पायलट की भूमिका में नजर आने वाली है कंगना रनौत, पोस्टर शेयर कर दी जानकारी

फाइटर पायलट की भूमिका में नजर आने वाली है कंगना रनौत, पोस्टर शेयर कर दी जानकारी

by

मुम्बई: हमेशा विवादों में रहने वाली बॉलीवुड स्टार एक्ट्रेस कंगना रनौत पिछले कुछ समय से लगातार सुर्खियों में है। दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से ही वह फिल्म इंडस्ट्री के खिलाफ जंग छेड़ रखी है। नेपोटिज्म के मुद्दे को लेकर कंगना रनौत ने एक के बाद एक कई फिल्म निर्देशक से लेकर एक्टर एक्ट्रेस पर गंभीर आरोप लगाए। और इस मुद्दे पर लगातार अपनी बात रख रही है। हालांकि इन सब मुद्दों से अलग कंगना रनौत एक प्रोजेक्ट पर भी काम कर रही है। और ऐसे ही एक नई फिल्म की झलक आज कंगना ने दिखाई. कंगना अपनी आने वाली फिल्म में आसमान की ऊंचाईयों को छूते हुए दिखेंगी, वो भी एक लड़ाकू विमान में। कंगना रनौत पहली बार इस भूमिका में नजर आने वाली है जिसको लेकर उनके फैंस काफी एक्साइटेड हैं।

हाल ही में कंगना रनौत ने सोशल मीडिया पर एक पोस्टर शेयर किया था जिसको लेकर चर्चा तेज हो गई है। बता दें कंगना ने ट्विटर अकाउंट से अपनी आने वाली फिल्म ‘तेजस’ की नई झलक दिखाई। कंगना इस फिल्म में भारतीय वायु सेना की पायलट के तौर पर दिखेंगी। कंगना रनौत तेजस विमान के आगे पायलट की ड्रेस में खड़ी दिखाई दे रही है।

यह भी देखें…बाहुबली फेम एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया के माता-पिता कोरोना पॉजिटिव, एक्ट्रेस ने दी जानकारी

यह भी देखें…विराट कोहली बनने वाले है पापा, अनुष्का के साथ फोटो शेयर कर दी जानकारी….

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना राणावत ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि ‘तेजस’ की शूटिंग इस साल दिसंबर में शुरू होगी। कंगना ने फिल्म का पोस्टर शेयर किया, जिसमें वह वायु सेना के पायलट की वर्दी में दिख रही हैं और उनके पीछे इंडियन एयर फोर्स का फाइटर प्लेन तेजस खड़ा है। कंगना रनौत पहली बार इस भूमिका में दिखेंगी।

पोस्टर करते हुए बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने लिखा “#Tejas दिसंबर में उड़ान भरेगा। भारतीय वायु सेना के जांबाज पायलटों को समर्पित इस शानदार कहानी का हिस्सा बनकर गर्व महसूस कर रही हूं. जय हिंद.” कंगना राणावत के पोस्ट शेयर करने के बाद उनके पास उन्हें शुभकामनाएं दे रहे हैं। वहीं कुछ लोग इसकी आलोचना भी कर रहे है।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News