Tejas khabar

कल्कि 2898 एडी ने तीन दिनों में वर्ल्डवाइड 415 करोड़ की कमाई की

कल्कि 2898 एडी ने तीन दिनों में वर्ल्डवाइड 415 करोड़ की कमाई की

मुंबई। बहुप्रतीक्षित फिल्म कल्कि 2898 एडी ने तीन दिनों में वर्ल्डवाईड 415 करोड़ की कमाई कर ली है। नाग अश्विन द्वारा निर्देशित, कल्कि 2898 एडी में अमिताभ बच्चन, कमल हसन, प्रभास, दीपिका पादुकोण और दिशा पाटनी सहित कई शानदार कलाकार हैं। वैजयंती मूवीज द्वारा निर्मित यह फिल्म 27 जून दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज हो गयी है। इस फिल्म को लेकर फैंस में जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ जब से थिएटर्स में रिलीज हुई है, इसका क्रेज लोगों में देखने को मिल रहा है।

यह भी देखें : ट्यूबवेल के हौद में गिरकर संदिग्ध परिस्थितियों में किसान की मौत

फिल्म को क्रिटिक्स की ओर से भी पॉजिटिव रिव्यू मिले हैं। इस फिल्म को ऑडियंस और क्रिटिक्स से अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। बॉक्स ऑफिस पर भी यह फिल्म तगड़ी कमाई कर रही है। 29 जून को एक तरफ पूरा देश टी-20 वर्ल्ड कप का फाइनल देखने में बिजी था, जिसके चलते ये भी माना जा रहा था कि पैन इंडिया फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ की कमाई पर अब इसका असर पड़ सकता है, लेकिन उम्मीद से बिल्कुल उल्टा हुआ और फिल्म कल्कि 2898 एडी ने तीसरे दिन भी शानदार कारोबार किया। कल्कि वर्ल्डवाइड शानदार प्रदर्शन कर रही है। इसका क्रेज लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है। वैजयंती मूवीज ने सोशल मीडिया पर फिल्म कल्कि 2898 एडी के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की ताजा जानकारी दी गई है, जिसके मुताबिक इस फिल्म ने अब तक 415 करोड़ का ग्रॉस कारोबार कर लिया है।

Exit mobile version