Site icon Tejas khabar

ट्यूबवेल के हौद में गिरकर संदिग्ध परिस्थितियों में किसान की मौत

ट्यूबवेल के हौद में गिरकर संदिग्ध परिस्थितियों में किसान की मौत

ट्यूबवेल के हौद में गिरकर संदिग्ध परिस्थितियों में किसान की मौत

फिरोजाबाद । उत्तर प्रदेश में फिरोजाबाद जनपद के पचोखरा थाना क्षेत्र में किसान का शव रविवार को खेत पर ट्यूबवेल के पानी की हौद में संदिग्ध परिस्थितियों में पाया गया। थाना पचोखरा क्षेत्र के गांव सिकरारी‌ निवासी किसान राजेश कुमार (40) का शव ट्यूबवेल के पानी के हौद मे रविवार को‌‌ मिलने परिवार में हड़कंप मच गया‌‌ है। राजेश शनिवार रात को खेत पर गया था, जब रात में वापस नहीं आए तो सुबह परिजन उसे देखने खेत पर गए । खेत पर राजेश का शव ट्यूबवेल के पानी के हौद में पड़ा मिला। जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई पुलिस ने शव का‌ पोस्टमार्टम कराया‌ है।

Exit mobile version