अयाना। कस्बा में भागवत कथा के शुभारंभ पर रविवार शाम को कलश यात्रा निकाली गई। यात्रा कथा पंडाल से शुरू होकर गांव से घूमती हुई मुख्य बाजार स्थित पुराने कुए पर पहुंची। वहां से कलश में जल भरने के बाद यात्रा रामजानकी मंदिर, बड़ी माता मंदिर समेत कस्बा के विभिन्न मंदिरों में पूजा अर्चना करने के बाद कथा पंडाल में पहुंच कर पूर्ण हुई।
यह भी देखें : भ्रमण व प्रशिक्षण के लिए 45 महिला किसान पहुंची उत्तराखंड
जहां आचार्य कृष्ण प्रिया राधा तिवारी ने विधिविधान से कलश स्थापित करवाये। यात्रा के दौरान युवा डीजे पर बज रहे भजनों पर जमकर थिरके। इस दौरान परीक्षित ज्ञानेंद्र सेंगर, रेखा सेंगर, कृपेन्द्र सेंगर, सुरेश, अरुण, रवि, सत्यनारायण दुबे, सुचेन्द्र सिंह आदि मौजूद रहे।