नई दिल्ली।रिलायंस जियो ने बुधवार को लखनऊ, त्रिवेंद्रम, मैसूर जैसे 11 शहरों में अपनी ट्रू 5जी सेवाओं के सबसे बड़े मल्टी-स्टेट लॉन्च की घोषणा की। इन शहरों में 5जी नेटवर्क शुरू करने वाला जियो पहला आपरेटर है। कंपनी की एक विज्ञप्ति के अनुसार इन शहरों में मोहाली, पंचकुला, ज़ीरकपुर, खरड़ और डेराबस्सी के क्षेत्रों सहित त्रिवेंद्रम, मैसूर, नासिक, औरंगाबाद और चंडीगढ़ ट्राइसिटी भी शामिल हैं।
यह भी देखें : खेत पर आलू की खुदाई कर रहे किसान की गोली मारकर हत्या, आरोपी फरार
कंपनी ने इन नए 11 शहरों के जियो यूजर्स को ‘जियो वेलकम ऑफर’ के तहत 5जी सेवाओं के लिए आमंत्रित करने की घोषणा की है। आमंत्रित जियो यूजर्स को बिना किसी अतिरिक्त लागत के एक जीबीपीएस से अधिक की स्पीड और अनलिमिटेड डेटा मिलेगा।
यह भी देखें :पैट्रोलियम पाइपलाइन में सेंध लगाने वालों को दबोचा
जियो के एक प्रवक्ता ने कहा, “यह हमारे सबसे बड़े लॉन्च में से एक है। इन 11 शहरों के लाखों जियो यूजर्स 2023 की शुरुआत जियो ट्रू 5जी टेक्नोलॉजी के फायदों के साथ काम करेंगे।”