Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेशकानपुरऔरैया तकनीकी कमी से कंचौसी स्टेशन पर दस मिनट तक खड़ी रही झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस

तकनीकी कमी से कंचौसी स्टेशन पर दस मिनट तक खड़ी रही झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस

by
तकनीकी कमी से कंचौसी स्टेशन पर दस मिनट तक खड़ी रही झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस

तकनीकी कमी से कंचौसी स्टेशन पर दस मिनट तक खड़ी रही झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस

कंचौसी,औरैया। दिल्ली हावड़ा रूट पर स्थित कंचौसी रेलवे स्टेशन और पूर्वी क्रासिंग के बीच इंजन की पावर खराब होने से हटिया से आनंद विहार (टर्मिनल) जा रही झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस लगभग दस मिनट तक खड़ी रही। अचानक ट्रेन खड़ी होने से रेलवे कर्मियों में हड़कंप मच गया।मौके पर पहुंचे रेलवे कर्मियों और लोको पायलट इंजन के पावर में आई समस्या को दूर किया और ट्रेन को गंतव्य की ओर रवाना। पीछे आ रही मालगाड़ी आउटर पर 15 मिनट तक खड़ी रही। ट्रेन क्रासिंग के बीच खड़ी होने से आधे घंटे तक वाहन सवार जाम में फंसे रहे।

यह भी देखें: * घण्टे भर बंद रही क्रासिंग फंसे रहे राहगीर

शनिवार सुबह लगभग 9 बजे हटिया से आनंदविहार (टर्मिनल) जा रही झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस क्रासिंग और रेलवे स्टेशन के बीच खड़ी हो गई। इंजन के पावर ने काम करना बंद कर दिया जिससे पूरी ट्रेन की सप्लाई चली गयी और एसी भी बंद हो गई।अचानक एसी बन्द होने से यात्री परेशान हो गए।रेलवे कर्मियों और लोको पायलट ने समस्या को दूर किया 9 बजकर 12 मिनट पर ट्रेन को गंतव्य की ओर रवाना किया गया। इस संबंध स्टेशन मास्टर महेंद्र बाबू ने बताया इंजन की पावर में तकनीकी समस्या आने से ट्रेन खड़ी रही।

You may also like

Leave a Comment