Tejas khabar

झांसी पुलिस ने 88 लाख के गांजे के साथ गिरफ्तार किये चार तस्कर

झांसी पुलिस ने 88 लाख के गांजे के साथ गिरफ्तार किये चार तस्कर

झांसी पुलिस ने 88 लाख के गांजे के साथ गिरफ्तार किये चार तस्कर

झांसी। उत्तर प्रदेश में झांसी जिले की सीपरी बाजार थाना पुलिस को एसटीएफ के साथ मिलकर चार गांजा तस्करों को लगभग 440 किलो गांजे के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल हुई है। बरामद किये गये गांजे की कीमत लगभग 88 लाख रूपये बतायी जा रही है। पुलिस ने बताया कि यूपी एस टी एफ यूनिट आगरा के निरीक्षक यतीन्द्र शर्मा को सूचना मिली कि ललितपुर से होते हुए झांसी की ओर एक ट्रक आ रहा है , जो मादक पदार्थ से भरा है। सूचना को गम्भीरता से लेते हुए एसटीएफ की टीम ने झांसी पुलिस से सम्पर्क किया।

यह भी देखें : अगस्त में दस दिन बंद रहेंगे बैंक

झांसी की सीपरी बाजार थाना पुलिस और एसटीएफ की टीम बताए गए स्थान शिवपुरी ग्वालियर हाईवे पर पहुंची,जहां टीम ने चेकिंग शुरु कर दी। चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध ट्रक की तलाशी ली गयी और इसमें से गांजा बरामद किया गया । ट्रक से दो तस्करों सुधीर और अमृतपाल को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में दोनों ने बताया कि ट्रक भरा गांजा शेख जिलानी ने उड़ीसा से लाया जा रहा था और ज्ञानीराम के यहां जाना है। शेख जिलानी एवं ज्ञानीराम अपनी स्विफ्ट कार से उन्हें गाइड करते हुए ला रहे थे।

यह भी देखें : 1930 में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के पग जालौन पहुंचे थे

इसके बाद पुलिस ने सुधीर और अमृतपाल के साथ योजना बनाकर शेख जिलानी और ज्ञानीराम को फोन पर ही शिवपुरी ग्वालियर आने को कहा गया। जब दोनों तस्कर मौके पर पहुंचे तो पुलिस ने उन्हें भी दबोच लिया। पकड़े गये गांजे की कीमत लगभग 88 लाख रूपये बतायी जा रही है और तस्करों ने बताया कि वह यह माल उड़ीसा से लाकर धौलपुर राजस्थान व आस-पास के क्षेत्रों में बेचते हैं।

यह भी देखें : अजीतमल में बैंक कर्मचारी के सूने घर से लाखों की चोरी

Exit mobile version