Home » बिहार में जदयू और बीजेपी के बीच सीटों के बटवारे पर सहमति बनी

बिहार में जदयू और बीजेपी के बीच सीटों के बटवारे पर सहमति बनी

by
बिहार में जदयू और बीजेपी के बीच सीटों के बटवारे पर सहमति बनी
बिहार में जदयू और बीजेपी के बीच सीटों के बटवारे पर सहमति बनी
  • फिफ्टी 2 पर हो सकता है सीटों का बटवारा
  • एलजेपी के साथ अभी नहीं बन सकी आम सहमति

पटना: बिहार में महागठबंधन के सीट बंटवारे के बाद आज एनडीए में भी हिस्सेदारी पर ऐलान संभव है । सूत्रों के मुताबिक बीजेपी और जेडीयू के बीच सीट बंटवारे को लेकर डील सेट हो गई है । जानकारी के मुताबिक नीतीश कुमार को आखिरकार बीजेपी के सामने झुकना पड़ा है और अब वह 50:50 फॉर्मूले के तहत सीट बंटवारे को राजी हो गए है। नीतीश कुमार पिछले कुछ दिनों से जिद पर अड़े थे कि जनता दल (यूनाइटेड) बीजेपी से ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ेगी, मगर आखिरकार उन्हें अपनी जिद छोड़नी पड़ी।

यह भी देखें :किशनी पुलिस ने खोला 3 महीने पहले हुई हत्या का राज

तय फॉर्मूले के मुताबिक जेडीयू 122 सीटों पर और भारतीय जनता पार्टी 121 सीटों पर चुनाव लड़ेगी
।जेडीयू बीजेपी की कई परंपरागत सीटों पर भी दावेदारी ठोक रही थी, मगर अब उन्होंने यह मांग भी छोड़ दी है।
जीतन राम मांझी की हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा को नीतीश कुमार की पार्टी अपने कोटे से सीट देगी जबकि लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) को बीजेपी अपने कोटे से सीट देगी।

यह भी देखें :औरैया में बुजुर्ग सपा नेता पूर्व एमएलसी मुलायम सिंह यादव का निधन

लेकिन बड़ा सवाल यह है कि बीजेपी लोक जनशक्ति पार्टी को अपने कोटे से सीट तभी देगी अगर चिराग पासवान एनडीए का हिस्सा बने रहते हैं। पिछले कुछ दिनों से सीट बंटवारे को लेकर चिराग पासवान ने काफी कड़े तेवर दिखाए हैं और वह अकेले 143 सीटों पर चुनाव लड़ने के संकेत भी दे चुके हैं।
बीजेपी और जेडीयू के बीच आखिरी दौर की बातचीत शनिवार दोपहर को पटना में हुई थी। शनिवार को जेडीयू के 4 बड़े नेता ललन सिंह, आरसीपी सिंह, विजय चौधरी और बिजेंदर यादव ने देवेंद्र फडणवीस, भूपेंद्र यादव के साथ 4 घंटे तक लंबी मैराथन बैठक की थी।
उधर एलजेपी के मुखिया रामविलास पासवान के बीमार होने से एलजेपी के साथ समझौते की बात आगे नहीं बढ़ पाई है । चिराग पासवान भी समझौते को लेकर नकारात्मक बयानबाजी कर चुके है।

यह भी देखें :भाई और जीजा ने मिलकर किशोरी को यमुना में फेंका, तैरकर बचाई जान

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News