Home » एससी एसटी एक्ट का दुरुपयोग रोके जाने की मांग पर जन जागरण समिति 71 वां ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा

एससी एसटी एक्ट का दुरुपयोग रोके जाने की मांग पर जन जागरण समिति 71 वां ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा

by
एससी एसटी एक्ट का दुरुपयोग रोके जाने की मांग पर जन जागरण समिति 71 वां ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा

औरैया । एससी एसटी एक्ट का दुरुपयोग रोके जाने की मांग को लेकर जन जागरण समिति औरैया ने महामहिम राष्ट्रपति महोदय को संबोधित 71 वां ज्ञापन शुक्रवार को जिला मुख्यालय ककोर में जिलाधिकारी डॉक्टर इंद्रमणि त्रिपाठी को सौंपा। ज्ञापन में प्रमुख रूप से एससी एसटी एक्ट का दुरुपयोग रोके जाने एससी एसटी एक्ट के अंतर्गत लिखाए गए फर्जी मुकदमों की जांच कराए जाने तथा फर्जी मुकदमा लिखा कर प्राप्त की गई सरकारी धनराशि की वसूली कराए जाने की मांग की गई है। जन जागरण समिति के प्रदेश संयोजक महेश पांडे ने बताया कि जब तक एससी एसटी एक्ट में इसका दुरुपयोग रोके जाने के लिए संशोधन नहीं हो जाता तब तक हर महीने महामहिम राष्ट्रपति महोदय को संबोधित ज्ञापन दिया जाता रहेगा।

यह भी देखें : अखिलेश का मानसून आफर,सौ लाओ सरकार बनाओ

ज्ञापन देने वालो में महेश पांडे ,भानु प्रकाश निषाद ,प्रवीण पालीवाल, श्याम बाबू शर्मा, राम नाथ त्रिपाठी ,सुरेश सिंह राजावत, राम कृपाल दीक्षित,सुरेश सिंह राजपूत आदि लोग उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त माता-पिता की इच्छा के, विरुद्ध प्रेम विवाह करने वाले लड़के और लड़कियों की न्यूनतम उम्र 25 वर्ष किए जाने तथा प्रेम विवाह के लिए माता-पिता की अनिवार्य सहमति किये जाने की मांग को लेकर प्रधानमंत्री जी को संबोधित 21वां ज्ञापन भी सौंपा गया। ज्ञापन सौपने के बाद समिति के पदाधिकारियों ने जन जागरण समिति के संरक्षक राम रतन पाल के 15 जुलाई को आकस्मिक निधन पर दु:ख व्यक्त करते हुए एक शोक सभा आयोजित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News