Home » 20 लाख की फिरौती मांगने वाले अपहरणकर्ताओं को जालौन पुलिस ने किया गिरफ्तार

20 लाख की फिरौती मांगने वाले अपहरणकर्ताओं को जालौन पुलिस ने किया गिरफ्तार

by
20 लाख की फिरौती मांगने वाले अपहरणकर्ताओं को जालौन पुलिस ने किया गिरफ्तार
20 लाख की फिरौती मांगने वाले अपहरणकर्ताओं को जालौन पुलिस ने किया गिरफ्तार

जालौन : जालौन की सर्विलांस एसओजी और सिरसा कलार थाना पुलिस टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है पुलिस ने अपहरणकर्ताओं के चंगुल से 20 लाख की फिरौती के लिए 12 घंटे के अंदर महिला और उसके बच्चों को सकुशल बरामद कर लिया है जालौन पुलिस की घटना को अंजाम देने वाले तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुए संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया है

यह भी देखें: टेंट के गद्दो की गोदाम में लगी भीषण आग, एक की जिंदा जलकर मौत

पुलिस अधीक्षक डॉ यशवीर सिंह ने पुलिस लाइन में खुलासा करते हुए बताया सिरसा कलार थाने के अंतर्गत रहने वाली महिला सुखदेवी और उसके दोनों बच्चों की गुमशुदगी की रिपोर्ट 7 नवंबर को थाने में दर्ज कराई थी जिसके बाद जालौन पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए पता लगाया गया की महिला और उसके बच्चों को 20 लाख की फिरौती के लिए अपहरण कर लिया गया है पुलिस ने महिला पति की सहायता से चक्रव्यू रखते हुए अपहरणकर्ताओं के चंगुल से महिला और उसके बच्चों को सकुशल बरामद कर लिया पुलिस ने बताया अपहरणकर्ताओं में शुभम ने महिला को सोशल मीडिया के जरिए ट्रैप कर उसे अपने पास बुला कर कैद कर लिया था और उसके पति से 20 लाख रुपए की फिरौती मांगी जा रही थी महिला पति जितेन सिंह मुंबई में रहकर पेंटिंग का काम करता है जिसकी आर्थिक हालत मजबूत ना होने से उसने पुलिस को सारी घटना की जानकारी उपलब्ध कराई जिस पर पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए अपहरण को अंजाम देने वाले तीनों अभियुक्त शुभम गोविंद और हरिओम को गिरफ्तार कर लिया तीनों अभियुक्त जनपद सीतापुर के रहने वाले हैं और पुलिस तीनों का आपराधिक इतिहास पता लगाने में लगी हुई है पकड़े गए तीनों अभियुक्तों को संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करते हुए जेल भेज दिया है

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News