Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेशकानपुरऔरैया सिचाईं विभाग की लापरवाही राहगीरों पर पड़ी भारी

सिचाईं विभाग की लापरवाही राहगीरों पर पड़ी भारी

by Tejas Khabar
सिचाईं विभाग की लापरवाही राहगीरों पर पड़ी भारी

औरैया। दिबियापुर क्षेत्र में शनिवार की रात नगर क्षेत्र स्थित हरचन्द्रपुर रजबाहा की सफाई हुई। सिंचाई विभाग के ठेकेदारों की लापरवाही से निकाली गई सिल्ट सड़कों पर फैली जिससे पूरे दिन राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। जानकारी के अनुसार बिधूना रोड़ के किनारे मौजूद हरचन्द्रपुर रजवाहा की आबादी क्षेत्र में सिल्ट सफाई हुई। देर रात जेसीबी से निकाली गई सिल्ट ट्रैक्टर ट्रालियों से भरकर नहर पटरी स्थित कंचौसी मार्ग के किनारे डाली गयी। रजवाहा से लेकर नहर पटरी तक यह ट्रैक्ट्रर सहायल रोड और बेला रोड होकर निकले नतीजतन नहर पार के पूरे इलाकों में बनी सड़कें कीचड़ और सिल्ट से सराबोर हो गयीं।

यह भी देखें : रामधुन के सहारे गांधी जी ने लड़ी थी स्वतंत्रता की लड़ाई: कोविंद

सुबह जब लोगों ने सड़कों के हालात देखे तो उन्होनें इसकी सूचना स्थानीय सभासदों के अलावा नगर पंचायत अध्यक्ष राघव मिश्रा को दी। इस बीच सुबह इन मार्गों से गुजरने वाले कई वाइक सवार फिसलते हुए नजर आये। सबसे ज्यादा परेशानी राणानगर और पं दीन दयाल उपाध्याय नगर के वाशिंदों को हुई तो वहीं बाबा परमहंस नगर स्थित नहर बाजार में भी सिल्ट फेकनें से सड़क पर कीचड़ की परत बिछी होने से पैदल निकलने को भी लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। सभासद सुशीला देवी पोरवाल, सचिन गुप्ता, कृष्ण कुमार कश्यप, राजीव शर्मा एवं अभय प्रजापति ने अध्यक्ष राघव मिश्रा एवं अधिशाषी अधिकारी विनय पाण्डेय को समस्या बताते हुये कार्यवाही की माँग की।

यह भी देखें : ट्रक-बस भिड़ंत में बस सवार यात्री घायल

दोपहर बाद नगर पंचायत अध्यक्ष ने मौके पर जाकर सफाई नायकों से प्रमुख स्थानों पर सफाई कराने को कहा बाद में सफाई कर्मियों द्वारा जब जमा सिल्ट हटायी गयी तब जाकर लोगों को राहत महसूस हुई। वहीं सिल्ट वाहनों के पहियों से चिपककर दूर दूर पहुँची जो सूखने के बाद धूल बनकर उड़ी जिससे दुकानदारों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। इस सम्बध में अध्यक्ष ने बताया कि मामले की शिकायत सिंचाई विभाग के अधिशाषी अभियंता को फोन करके बतायी गयी है। वहीं विधायक प्रतिनिधि अजय पोरवाल ने कहा कि सिल्ट सफाई के नाम पर खानापूरी हुयी है रात के अंधेरे में सफाई ठीक तरह से नहीं की गयी उन्होंने आबादी क्षेत्र में मजदूरों से समुचित सफाई कराने की मांग की।

You may also like

Leave a Comment