तेहरान। ईरानी अंतरिक्ष एजेंसी (आईएसए) ने पृथ्वी रिमोट सेंसिंग में काम आने वाले दो उपग्रहों का निर्माण शुरू कर दिया है। तस्नीम समाचार एजेंसी ने यह जानकारी दी। तस्नीम ने आईएसए प्रमुख हसन सलारिह के हवाले से कहा कि पार्स 3 नामक उपग्रहों में से एक देश का सबसे आधुनिक और सटीक उपग्रह होगा, जो कक्षा में स्थापित होने के बाद 2 मीटर की ज्यामितीय स्थिति सटीकता के साथ तस्वीरें लेने में सक्षम होगा।
यह भी देखें : सीआरपीएफ जवान की अंतिम विदाई में रही सैकड़ो लोगो की भीड़, सभी की आँख हुई नम
वहीं दूसरा उपग्रह पार्स 2, चार मीटर ज्यामितीय स्थिति सटीकता के साथ तस्वीरें लेने में सक्षम है। ईरान ने अब तक 10 से अधिक उपग्रहों का उत्पादन किया है, जिनमें दूरसंचार और रिमोट सेंसिंग शामिल हैं। ईरान ने अगस्त 2022 में रूस के सोयुज उपग्रह वाहक रॉकेट द्वारा कजाकिस्तान के बैकोनूर अंतरिक्ष स्टेशन से खय्याम पृथ्वी अवलोकन उपग्रह को सफलतापूर्वक अंतरिक्ष में लॉन्च किया।