Home » औरैया में भी 2100 करोड़ के निवेश प्रस्तावों पर लगी मुहर

औरैया में भी 2100 करोड़ के निवेश प्रस्तावों पर लगी मुहर

by
औरैया में भी 2100 करोड़ के निवेश प्रस्तावों पर लगी मुहर
  • औरैया में इन्वेस्टर्स डे का आयोजन
  • प्रधानमंत्री का लाइव भाषण सुना गया
  • प्रशासन ने उद्यमियों को हर तरह की मदद का भरोसा दिलाया
  • औरैया में निवेश करने वालों को प्रशासन ने किया सम्मानित

औरैया | लखनऊ में अयोजित हो रहे इन्वेस्टर समिट के परिपेक्ष्य में जिलों में भी इन्वेस्टर्स डे का आयोजन किया जा रहा है। औरैया में भी जिले के इंवेस्टर्स को आमंत्रित कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण का लाइव प्रसारण किया गया। इसके साथ ही इन्वेस्टर्स को जिले में सुविधाएं व सहूलियत देने की भी बात कही गई। औरैया जिले में अब तक 21 सौ करोड़ रुपए के निवेश प्रस्ताव पर मुहर लग चुकी है।

यह भी देखें : देवरिया में खिलाड़ी से मालिश कराने वाला कोच निलंबित

औरैया शहर के एक गेस्ट हॉउस में डीएम पीसी श्रीवास्तव की अध्यक्षता में इन्वेस्टर डे का आयोजन किया गया।बता दें कि राजधानी लखनऊ में तीन दिवसीय यूपी ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट 2023 का आगाज हो रहा है। आयोजन के लिए लखनऊ पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रिमोट का बटन दबाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भाषण हुआ, जिसे औरैया में भी लाइव प्रसारित किया गया।

यह भी देखें : ‘बिग बॉस 16’ का टॉप 5 फाइनलिस्ट के साथ जश्न

इस इंवेस्टर्स समिट में 29 लाख 92 हजार करोड़ के 18643 एमओयू साइन हुए हैं। डीएम पीसी श्रीवास्तव ने बताया कि यूपी के विकास में इन्वेस्टर समिट बहुत ही कारगर होगी। डीएम ने इनवेस्टर को हर तरह से सहयोग करने का भी आश्वासन दिया। बताया जिले में 2100 करोड़ रुपए के इन्वेस्ट के प्रस्ताव आ गए हैं जिनके और आगे बढ़ने की संभावना है। इस मौके पर अधिकारियों व व्यापारियों के अलावा आईटीआई व पॉलिटेक्निक के छात्र छात्राएं भी मौजूद रही।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News