औरैया। ब्लॉक स्तरीय मासिक बैठक में परिषदीय स्कूलों के प्रधानाध्यापकों व शिक्षकों को निपुण भारत मिशन के प्रत्येक बिंदु पर शासन की मंशानुरूप प्रगति को कहा गया। बैठक में बीइओ,एसआरजी व एआरपी द्वारा ऑपरेशन कायाकल्प व निपुण आकलन टेस्ट की तैयारी के बारे में बताया गया। नगर के गुलाब सिंह डिग्री कॉलेज में हुई मासिक बैठक की अध्यक्षता खंड शिक्षाधिकारी दीपक कुमार की। इस दौरान उन्होंने निपुण भारत मिशन से संबंधित प्रत्येक बिंदु की समीक्षा करते की। डीबीटी ऑनलाइन अवकाश आदि के बारे में भी उनके द्वारा विस्तार से चर्चा की गई। इस दौरान उन्होंने
यह भी देखें: तीन बाइक चोर गिरफ्तार
कहा कि बच्चों के साथ आत्मीय संबंध निपुण विद्यालय बनने की पहली सीढ़ी है। एसआरजी सुभाष रंजन दुबे ने आगामी नेट परीक्षा के लिए शिक्षकों से अभी से जुट जाने और कार्ययोजना बनाने के लिए कहा। बैठक में एआरपी अभिषेक औदिच्य ने परिषदीय बच्चों के लिए होने वाली परीक्षा निपुण एसेसमेंट टेस्ट के बारे शिक्षकों को विस्तार से जानकारी दी।