- चोरी की 7 मोटर साइकिल बरामद
औरैया। गुरुवार को पुलिस क्षेत्राधिकारी औरैया प्रदीप कुमार ने प्रेस वार्ता आयोजित कर बताया की कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक रवि श्रीवास्तव के नेतृत्व में कोतवाली औरैया पुलिस टीम व एसओजी औरैया टीम को गुरुवार की सुबह मुखविर द्वारा सूचना मिली की थाना कोतवाली औरैया क्षेत्र के ग्राम राजन्दाजपुर में बना खंडहर में चोरी की मोटर साइकिल छिपा कर रखे है जिनको खरीदने बेचने के मकसद से कुछ लोग इकठ्ठा हुये है।मुखविर की सूचना पर पुलिस टीम ने आपस में योजनाबद्ध तरीके से राजन्दाजपुर गांव से ठीक पहले पुलिया के पास मुखबिर ने वाहनों को रूकवाकर खड़ा करा दिये और सड़क के दोनों ओर खड़े वृक्षों, झाड़ियों की आड़ में छिपते छिपाते बने बडे से खंडहर के एक कमरे में कुछ व्यक्ति दिखाई दिये जिन्हे पुलिस टीम द्वारा दबिश देकर 3 अभियुक्त अवनीश उर्फ मुन्शीलाल पुत्र सेवकराम व सेवकराम पुत्र तुलाराम नि0 राजन्दाजपुर थाना कोतवाली औरैया, मंगलसिह पुत्र अपरबल सिंह नि0 सैनपुर कोतवाली औरैया को सुबह गिरफ्तार कर लिया । और अभियोग दर्ज कर जेल भेज दिया।
यह भी देखें: पंचनद दीप पर्व की तैयारियां जोरों पर,
पूंछताछ में अभि0 अवनीश उर्फ मुन्शीलाल ने बताया कि 7 मोटर साइकिलें, अपने साथी सुखवीर उर्फ नेता पुत्र बाबूराम निवासी कूइयानगला बाबा थाना वैदपुरा जिला इटावा की मदद से हम लोग अलग अलग शहरो जिसमें अधिकत्तर फिरोजाबाद के भीड भाड वाले इलाको से चोरी करके यहा इकठ्ठी की है आज हम लोग इन गाडियों का हिस्सा बाट करके हिस्से में आयी चोरी की मोटरसाईकिलों को ठिकाने लगाने का प्लान बना ही रहे थे कि आप लोग आ गये और आप लोगों को आता देख हम लोगो का साथी सुखवीर उर्फ नेता भाग गया, ये सभी मोटर साइकिलें हम लोगो ने सुखवीर उर्फ नेता के साथ चुराई थी । मैं और मेरे पिता सेवकराम इन चोरी की मोटर साइकिलों को सस्ते दामों में खरीदते व बेच लेते है । गिरफ्तार करने वाली टीम में एसओजी /सर्विलांस टीम प्रभारी प्रवीन कुमार,कां0 धर्मेंद्र कुमार, कां0 दीपक कुमार, कां0 मनीष कुमार, का0 सुवोध कुमार, का0 सुभाष कुमार, का0 88 ललित कुमार, का0 विजयकांत, कां0 दुष्यन्त, कां0 आकाश, का0 नवीन कुमार, कां0 सिद्धार्थ शुक्ला व कोतवाली औरैया के प्र0नि0 रवि श्रीवास्तव ,उ0नि0 नरेन्द्र कुमार, उ0नि0 सुरेन्द्र कुमार, का0 शिवेन्द्र, का0 सत्येन्द्र,का0 अनूप कुमार, का0 रवि, का0 विशाल तंवर,एचजी कृष्ण कुमार है।