- छह गिरफ्तार 6 ट्रैक्टर ट्राली भी बरामद
फर्रुखाबाद । उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जनपद में पुलिस ने अंतरराज्जीय गिरोह का पर्दाफाश कर बड़ी कामयाबी मिली है फर्रुखाबाद जनपद के थाना क्षेत्र राजेपुर पुलिस व एसओजी ने प्रदेश समेत पड़ोसी प्रदेश राजस्थान में कई घटनाओं को अंजाम दे चुके अंतरराज्जीय गिरोह का पर्दाफाश किया है साथ गिरोह के छह सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके पास से तकरीबन 40 लाख रुपए के छह ट्रैक्टर ट्रॉली बरामद की है।
यह भी देखें : प्रधानमंत्री मोदी के भाषण पर सलमान खुर्शीद ने किया हमला
फर्रुखाबाद पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में चलाए जा रहे अपराधियों के विरुद्ध अभियान में थाना पुलिस राजेपुर की टीम ने मुखबिर की सूचना पर अंतर राज्य गिरोह के सदस्य कन्हैया बलदेव अवधेश गजेंद्र मुकेश भूरा ठाकुर को 6 ट्रैक्टर 3 ट्राली समेत थाना क्षेत्र राजेपुर में गिरफ्तार किया है सभी अभियुक्त फर्रुखाबाद जनपद समेत आसपास के जनपदों में दर्जनों चोरी की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं वही गिरोह के सदस्य चोरी किए गए ट्रैक्टरों को प्रदेश के बाहर राजस्थान मध्य प्रदेश आसपास के राज्यों में बेचने का काम करते हैं।
यह भी देखें : फर्रुखाबाद के 15 और गांव में घुसा बाढ़ का पानी उफान पर चल रहीं गंगा
अभियुक्तों पर फर्रुखाबाद जनपद समेत गौतम बुद्ध नगर बांदा मथुरा जनपदों में दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं पुलिस फिलहाल इन सभी अभियुक्तों की पिछले कई महीनों से तलाश कर रही थी लेकिन फर्रुखाबाद जनपद में घटना को अंजाम देने के लिए आए सभी सदस्यों को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर थाना क्षेत्र राजेपुर में गिरफ्तार कर लिया पूरे मामले की पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले से पर्दा उठाया है और जिले में लगातार हो रही चोरियों पर पुलिस अब लगाम लगाने के बात कह रही है।