औरैया । मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ हेमचन्द्र श्रीवास ने सर्वसाधारण को सूचित किया है कि जनपद के गोवंश आश्रय स्थलों में संरक्षित गोवंश के भरण पोषण एवं दैवीय आपदा में भूसा क्रय की आवश्यकता हेतु 6 जून 2022 को अल्पकालीन निविदा सूचना विभिन्न समाचार पत्रों में प्रकाशित की गयी थी, परंतु निर्धारित तिथि 9 जून 2022 को पर्याप्त निविदा दाता न आने के कारण वित्तीय निविदा नहीं खोली जा सकी है ,इसलिए इच्छुक भूसा सप्लाइयर फर्म दिनांक 15 जून 2022 को 2 बजे अपरान्ह तक अपनी निविदाएं मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी ,औरैया के कार्यालय में बंद लिफाफे में उपलब्ध करा सकते हैं। उसी दिन 3 बजे अपरान्ह निविदा दाताओं के समक्ष तकनीकी बिड को खोला जाएगा एवं अग्रिम कार्यवाही गठित समिति के निर्णयानुसार की जाएगी।
इच्छुक भूसा सप्लायर फॉर्म जमा कर सकते हैं निविदा सूचना
295
previous post