तेजस ख़बर

अंतर्जनपदीय शातिर महिला चोर गिरफ्तार

अंतर्जनपदीय शातिर महिला चोर गिरफ्तार

अंतर्जनपदीय शातिर महिला चोर गिरफ्तार

दिबियापुर। ट्रेन में यात्रा के दौरान या प्लेटफार्म पर यात्रियों को मजबूरी बताकर उन्हें अपनी बातों में लेकर नकदी व लगेज समेत मोबाइल फोन चोरी करने वाली महिला को जीआरपी पुलिस ने पकड़ा। जामा तलाशी में दो एंड्राइड फोन व पर्स बरामद किया गया है। इटावा जनपद में दो आपराधिक मामले दर्ज होना बताया गया। शनिवार को फफूंद रेलवे स्टेशन के पूर्वी छोर से कानपुर देहात जनपद के मंगलपुर कोतवाली के जैतापुर गांव निवासी श्यामा देवी पत्नी मुकेश कुमार नायक को गिरफ्तार किया है। घटना के संबंध में चौकी इंचार्ज जय किशोर गौतम ने बताया गिरफ्तार की गई महिला के पास से चोरी किया गया माल मिला है। इसकी कीमत तकरीबन 27 हजार रुपये आंकी गई है।

यह भी देखें: युवा उत्सव 19 जुलाई को सरोज महाविद्यालय ककोर में होगा

पूछताछ करने पर अभियुक्ता श्यामा देवी ने बताया कि साहब में आर्थिक लाभ अर्जित करने के लिए ट्रेनों एवं प्लेटफार्म पर घूम फिर कर चोरी की घटनाऐं कारित करती हूँ । मै रेलवे स्टेशन पर ट्रेन मे चढकर कीमती सामान की चोरी कर झुग्गी झोपडी एवं अपने घरों आदि स्थानो पर छिपकर चोरी किए गये सामान को राहगीरों को मजबूरी बताकर बेच देती हूँ और जो पैसा मिलता है उसी से अपने परिवार का पालन पोषण करती हूँ | गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उ.नि. जय किशोर गौतम प्रभारी चौकी जीआरपी फफूंद थाना जीआरपी इटावा,उ0नि0 रामबाबू सिहं प्रभारी चौकी जीआरपी भर्थना, मुकेश कुमार थाना जीआरपी इटावा ,म0आ0 कल्पना बघेल है|

यह भी देखें: बाबा अमरनाथ धाम के लिए औरैया से साइकिल से तीर्थ यात्रियों का जत्था रवाना

Exit mobile version