Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेशकानपुरइटावा वोटर कार्ड को आधार से लिंक करने के निर्देश

वोटर कार्ड को आधार से लिंक करने के निर्देश

by
वोटर कार्ड को आधार से लिंक करने के निर्देश

वोटर कार्ड को आधार से लिंक करने के निर्देश

इटावा। चुनाव आयोग वोटर कार्ड को आधार से लिंक करने के निर्देश दिए हैं। आयोग ने यह महत्वपूर्ण फ़ैसला लिया है। जिलाधिकारी अवनीश राय ने प्रेसवार्ता कर बताया कि इसके लिये 1अगस्त 2022 से 31 दिसम्बर 2022 तक समय निर्धारित किया गया है। इस दौरान 7 अगस्त 2022 और 21 अगस्त 2022 और 4 सितंबर 2022 को विशेष कैम्प का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान 1अगस्त से 31 दिसम्बर 2022 तक बीएलओ द्वारा भी घर घर भ्रमण कर वोटर कार्ड को आधार से लिंक किया जाएगा। जिलाधिकारी ने बताया कि वोटर कार्ड को आधार से लिंक करने के लिये अभी वाध्यता नहीं है लेकिन आगे इसको अनिवार्य किया जा सकता है।

यह भी देखें : अखिलेश पहुंचे बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे, गुणवत्ता पर उठाये सवाल

जिनके पास आधार कार्ड नही है उनको परेशान होने की जरूरत नहीं है वो पहले की तरह अन्य आईडी कार्ड के जरिये वोट डाल सकेंगे। जिला अधिकारी अवनीश राय ने बताया इससे वोटर को बड़ा फायदा होगा और वोटर कार्ड की डुप्लीकेसी पर रोक लग सकेगी।  पहले लोगों के नाम दो दो जगह दर्ज हो जाते थे, आधार से लिंक होने के बाद ये समस्या समाप्त हो जाएगी। पहले लोग गलत तरीके से एक से ज्यादा वोट डाल देते थे ये समस्या भी इसके बाद समाप्त हो जाएगा जिससे साफ स्वच्छ वोटिंग हो सकेगी।

यह भी देखें : मेधावी छात्र छात्राओं का किया गया सम्मान

जिला अधिकारी ने बताया कि आधार लिंक होने के बाद आपका वोट कोई और नहीं डाल पायेगा और इसका मिसयूज बन्द हो जाएगा। इसके लिये फार्म बी6 निर्धारित किया गया है। जिलाधिकारी ने सभी नागरिकों से अपील की है कि ज्यादा से ज्यादा से संख्या में स्वेक्षा से आगे आकर वोटर कार्ड आधार से लिंक करा लें। जिलाधिकारी ने जिले के गणमान्य लोगों और स्वयं सेवी संस्थाओं से आगे आकर जागरूकता फैलाने की अपील है।

यह भी देखें : बाइक सवार दंपती को ट्रक ने रौंदा, मौके पर मौत

You may also like

1 comment

Leave a Comment