मैनपुरी | मैनपुरी जनपद के ग्राम डालूपुर निवासी 3 युवक 28 सितंबर को गणेश विसर्जन में गए हुए थे जहां मारकंडे सरोवर में डूब कर मौत हो गई थी जिसके बाद समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव अपनी विधानसभा करहल के ग्राम डालूपुर पहुंचे जहां उन्होंने मृतक युवकों के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी और परिवार को सांत्वना देते हुए एक-एक लाख रुपए के तीनों परिवारों को चेक वितरण किए वही पत्रकारों से वार्ता करते हुए कई बयान दिए | देवरिया जिले में हुए जघन्य हत्याकांड में सही कार्यवाही होने की बजाय दो जातियों की राजनीति हो रही है जिस पर बोले अखिलेश यादव मैं ऐसी कोई बात नहीं कहना चाहता हूं जिससे कोई माहौल बिगड़े लेकिन यह बात आप लोगों को स्वीकार करनी पड़ेगी सबसे ज्यादा जातिवादी अगर कोई पार्टी है तो वह भारतीय जनता पार्टी है उस घटना में भी लाभ लेना चाहती है |
यह भी देखें : दिबियापुर चेयरमैन ने बाल स्वास्थ्य पोषण माह के तहत सीएचसी में बच्चे को पिलाया ड्राप
राजनैतिक और तब जब पूरी की पूरी गलती भारतीय जनता पार्टी सरकार की है कभी कोई पूछे जा करके जो परिवार थे उन्होंने कितनी बार दरखास्त दी कौन अधिकारी नहीं था जिसके सामने परिवार नहीं मिला हो न्याय के लिए लेकिन न्याय क्यों नहीं मिला अगर कोई जिम्मेदार है न्याय न देने के लिए तो वह भी इस घटना का अपराधी होगा पांच राज्यों में आज चुनावी तारीख का एलान हो जाएगा ये एक सेमीफाइनल के तौर पर होगा लोकसभा के हिसाब से जिस बोले अखिलेश यादवहम और आप लोग यहां बैठे हैं तारीख आ गई होगी जहां समाजवादी पार्टी का संगठन है समाजवादी पार्टी वहां पर बीजेपी को हराने के लिए काम करेगीकानपुर में किसान की हुई मौत के मामले में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष आशु दिवाकर के खिलाफ कार्रवाई न होने को लेकर बोले अखिलेश यादव
घर मे घुसकर दोनों बच्चियों का गला रेतकर की हत्या
वह घटना एक सीधे-साधे किसान के साथ धोखा हुआ एक सीधे साधे इंसान से जमीन खरीदी एक चेक दे दिया और उसे भोले वाले इंसान से कहा कि चेक में कुछ लिखने में गड़बड़ी हो गई और 6 करोड़ का चेक वापस ले लिया और चेक फाड़ दिया इससे ज्यादा कानून व्यवस्था को लेकर के जो जीरो टॉलरेंस की बात हो रही है क्या हो सकता है और बचा कौन रहा है उसको मुख्यमंत्री खुद बचा रहे हैं डिप्टी सीएम खुद बचा रहे हैं जिसको मुख्यमंत्री बचाएगा उस परिवार को क्या न्याय मिलेगा और कानपुर वाली घटना में खुद मुख्यमंत्री और डिप्टी सीएम बचा रहे हैं क्योंकि उनकी जानकारी में घटना हुई है | शिवपाल यादव द्वारा मैनपुरी से लोकसभा चुनाव में डिंपल यादव को लड़ाए जाने की बात को लेकर बोले अखिलेश यादव इसमें क्या खराब बात है पार्टी जब बैठेगी तय करेगी यहां समाजवादी पार्टी लड़ेगी सवाल नाम का नहीं है समाजवादी पार्टी लड़ेगी इजरायल और हमास के आतंकियों के बीच जो युद्ध हो रहा है उसको आप किस तरह से देखते है क्योंकि कुछ देश इजराइल पर हमले का समर्थन कर रहे है और कुछ इजराइल के साथ खड़े है जिनमे एक भारत है जिस पर बोले अखिलेश यादव यह दुनिया को पता नहीं क्या हो गया है
यह भी देखें : नव नियुक्त भाजपा जिलाध्यक्ष वका कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत
कहां रसिया यूक्रेन में घुस गया और यहां एक ही रात में क्या से क्या हो गया दोनों झगड़े हो गए और भी कई देशों में झगडे चल रहे हैं दुनिया में अगर इस तरीके की चीजें होगी एक देश दूसरे देश के मुकाबले खड़ा हो जाएगा तो चिंता की विषय तो देश की रहेगी और हमारी सरकार नहीं है और देश के सवाल पर हम कोई जवाब नहीं दे सकते ये सरकार जो निर्णय लेना चाहती है सरकार निर्णय ले अपना लेकिज वार न हो कही जाति जनगणना पर बोले अखिलेश यादव बीजेपी जाति जनगणना को स्वीकार करेगी और स्वीकार नहीं करें तो देखना आप उसमें जो PDA के लोग हैं जाति जनगणना को लेकर के बहुत खुश है