Home » सड़क हादसे में पति को गंवाने वाली महिला से अभद्रता में दरोगा सस्पेंड

सड़क हादसे में पति को गंवाने वाली महिला से अभद्रता में दरोगा सस्पेंड

by
सड़क हादसे में पति को घुमाने वाली महिला से अभद्रता में दरोगा सस्पेंड
सड़क हादसे में पति को घुमाने वाली महिला से अभद्रता में दरोगा सस्पेंड
  • औरैया के दिबियापुर थाने का मामला
  • महिला पुलिस से अपने पति के एक्सीडेंट मामले में गुहार लगाने गई थी
  • ड्यूटी पर मौजूद दरोगा ने महिला को थाने से भगाया
  • पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
  • एसपी अभिषेक वर्मा ने दरोगा को किया सस्पेंड

औरैया | सुशासन के नाम पर योगी आदित्यनाथ को फिर से जनता ने मुख्यमंत्री की कुर्सी सौंपी है। जिले में भी सरकार की मंशा के अनुसार स्थानीय स्तर पर एसपी के द्वारा समस्त थानों को किसी भी पीड़ित के साथ अभद्रता न कर उसकी शिकायत का निदान हर हाल में करने के निर्देश दिए गए थे । फिर भी आदेश को दरकिनार कर औरैया जिले के दिबियापुर थाने के तैनात एक दारोगा ने आदेश की अवहेलना कर थाने में आई सड़क हादसे में जान गंवाने वाले युवक की पत्नी के साथ सहानुभूति दिखाने की जगह दरोगा ने थाने में तम्बाकू खाते हुए जमकर फटकार लगाई और मृतका की पत्नी के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग किया।

यह भी देखें : बाइक सवार भाई बहन को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, बहन की मौत

इस पूरी घटना का वीडियो किसी ने रिकॉर्ड कर वायरल कर दिया, इसके बाद दारोगा को पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने सस्पेंड कर दिया। थाने पहुंची मृतक की पत्नी का सिर्फ इतना पूछना था कि जिस ट्रैक्टर की टक्कर से उसके पति की मौत हुई, वह थाने से कैसे छूट गया। बस इस बात पर पहले तो दारोगा ने कहा कि ट्रैक्टर कोर्ट से सुनता है, इस पर महिला ने कहा कि उसे कैसे न्याय मिलेगा उसका कैसे गुजारा होगा तो दरोगा जी आपा खो बैठे। दरोगा जी बोले भाग जाइए यहां से जहां भी जाना हो जाइए। थाने में मौजूद किसी अन्य फरियादी ने पूरे घटनाक्रम का वीडियो बना लिया और वायरल कर दिया।बता दें कि बीते 11 मार्च को ईंट लादकर जा रहे ट्रैक्टर ने वीजीएम कॉलेज दिबियापुर के पास बाइक में पीछे से टक्कर मार दी।

यह भी देखें : करीब 9 माह से फरार चल रहे दुष्कर्म एवं पास्को एक्ट में वांछित आरोपी को पुलिस ने दबोचा, नावालिग अपहर्ता बरामद

जिससे बाइक सवार सहायल के गांव पूर्वा क्षमा निवासी प्रताप उर्फ बलवंत की मौत हो गई थी। चालक ट्रैक्टर छोड़कर फरार हो गया था। पुलिस ट्रैक्टर थाने ले गई थी। परिजनों में कोहराम मच रहा था।मृतक की पत्नी हादसा करने वाले ट्रैक्टर का पता करने आई तो थाना दिबियापुर में दरोगा विशंभर पांडेय ने ट्रैक्टर कोर्ट से छूट जाने की बात कही। पूछने पर महिला की जमकर फटकार लगाते हुए अभद्र भाषा का प्रयोग किया । दरोगा जी सीट पर बैठे तंबाकू भी थूकते जा रहे थे।

यह भी देखें : गैंग के सदस्य को दबोच कर चोरी की 4 मोटर साइकिलें बरामद की,एक फरार

पूरा थाना यह सब देख रहा था लेकिन कोई इस पर बोला नहीं। किसी ने वीडियो बनाकर देर रात वायरल कर दिया था। सोशल मीडिया मे मामला वायरल होने पर मामले की जांच सीओ सिटी सुरेंद्रनाथ नाथ से कराई गई ,वहीं एसपी औरैया अभिषेक वर्मा ने त्वरित कार्यवाही करते हुए दिबियापुर थाने के उपनिरीक्षक विशंभर पांडेय को निलंबित कर दिया । एसपी की इस त्वरित कार्यवाही से जनता ने सराहना की है ।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News