Home » पूर्व छात्रों को अपने कर्तव्य का निर्वहन करने के लिए जोर दिया

पूर्व छात्रों को अपने कर्तव्य का निर्वहन करने के लिए जोर दिया

by
पूर्व छात्रों को अपने कर्तव्य का निर्वहन करने के लिए जोर  दिया
पूर्व छात्रों को अपने कर्तव्य का निर्वहन करने के लिए जोर दिया

नई पूर्व छात्र परिषद की कमेटी में अध्यक्ष व शुभम अवस्थी एवम मंत्री- आकांक्षा पोरवाल वनी

दिबियापुर । नगर स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में ‘विद्या भारती उत्सव- 2020 “मेरा विद्यालय, मेरा गौरव” का समापन कार्यक्रम सम्पन हुआ। व पूर्व छात्र परिषद की नई कमेटी की घोषणा हुई । कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि भगवान सिंह सेंगर संभाग निरीक्षक कन्नौज, विशिष्ट अतिथि डॉ डीपी सिंह , प्रबंधक राघव मिश्र एवम प्रधानचार्य नवीन कुमार अवस्थी ने दीप प्रज्वलन एवम पुष्पार्चन करके किया । कार्यक्रम में पूर्व छात्रों में भैया कृष्ण कुमार ने अपने संस्मरण में प्रस्तुत करते हुए भारतीय परंपरा एवं संस्कृति के अपनाने पर जोर दिया । बहिन दीक्षा तथा अंजलि के द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। पूर्व छात्रा दीक्षा तोमर ने भजन प्रस्तुत किया।

यह भी देखें : ट्रेन के सामने कूदकर आंगनबाड़ी सहायिका ने जीवन लीला समाप्त की, बेटे के निधन से थीं दुखी

बहिन रागनी एवं श्रद्धा शुक्ला ने सांस्कृतिक नृत्य से कार्यक्रम की सुंदरता और बढ़ गई । कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि डीपी सिंह ने अपने उद्बोधन के द्वारा पूर्व छात्रों को अपने कर्तव्य का निर्वहन करने के लिए जोर दिया। विद्यालय के प्रबंधक राघव मिश्र ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में सभी भैया बहनों का हृदय से स्वागत एवं अभिनंदन करते हुए विद्यालय में जो सीखा है उसे अपने जीवन में ढालने पर जोर डालते हुए आशीर्वचन भी दिए । अंत में कार्यक्रम में आए हुए समस्त पदाधिकारियों पूर्व छात्रों विद्यालय के समस्त आचार्य कर्मचारियों का आभार एवं धन्यवाद पूर्व छात्र परिषद प्रभारी तेज सिंह गौतम ने किया।

यह भी देखें : ज़मीनी रंजिश के चलते घर मे सो रहे युवक की हत्या

इससे पूर्वकार्यक्रम की प्रस्ताव की विद्यालय के प्रधानाचार्य नवीन कुमार अवस्थी ने प्रस्तुत की तथा अतिथियों का स्वागत बैच लगाकर किया गया।
नई पूर्व छात्र परिषद की कमेटी में विद्यालय के प्रधानाचार्य नवीन कुमार अवस्थी ने नई पूर्व छात्र परिषद की कमेटी की घोषणा करते हुए अध्यक्ष- शुभम अवस्थी , उपाध्यक्ष – दीक्षा तोमर , कोषाध्यक्ष- अजय गुप्ता , मंत्री- आकांक्षा पोरवाल , सदस्य – सौम्या चौबे, नेहा कुशवाहा,राहुल सैनी, मुस्कान त्रिपाठी एवं अंजलि शुक्ला है ।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News