दिबियापुर । शनिवार देर रात दंपति मासूम बेटी के साथ घर लौट रहे थे। सड़क पर पानी भरे होने से बाइक फिसल गई। बाइक फिसलने से महिला की गोद से तीन माह की मासूम सड़क पर जा गिरी। जिसके बाद उसे दिबियापुर सीएचसी ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
चमरौआ गांव निवासी मनोज कुमार अपनी पत्नी गोल्डी को 3 माह की बच्ची के साथ बाइक से लेकर घर लौट रहे थे। दिबियापुर के पास बाइक फिसल गई। जिससे गोल्डी के गोद से 3 माह की बच्ची मांडवी फिसलकर सड़क पर जा गिरी । दिबियापुर सीएचसी के डॉक्टरों द्वारा बच्ची को मृत घोषित किये जाने पर परिजन उसे लेकर घर पहुंचे। दंपति की यह पहली संतान थी । परिजन पुलिस को बिना सूचना दिए बच्ची को घर ले गए । दिबियापुर थाने के प्रभारी निरीक्षक शशिभूषण मिश्रा ने घटना कि जानकारी होने से इंकार किया।
बाइक फिसलने से मासूम की मौत
138