तेजस ख़बर

ग्राम पंचायत बांधमऊ में आयोजित ग्राम चौपाल में ग्रामीणों से समस्याओं की प्राप्त की जानकारी

ग्राम पंचायत बांधमऊ में आयोजित ग्राम चौपाल में ग्रामीणों से समस्याओं की प्राप्त की जानकारी

औरैया। जिलाधिकारी डॉ० इंद्रमणि त्रिपाठी व पुलिस अधीक्षक चारू निगम ने विकास खंड विधूना की ग्राम पंचायत बांधमऊ में आयोजित ग्राम चौपाल में पहुंचकर उपस्थित ग्रामीणों की समस्याओं से अवगत होते हुए कहा कि अतिशीघ्र ग्राम सचिवालय को क्रियाशील कराते हुए ग्राम पंचायत सचिव व अन्य विभागीय अधिकारी निर्धारित दिवस में उपस्थित रहकर ग्रामीण जनों की समस्याओं को अंकित करते हुए नियमानुसार यथा संभव निस्तारण करायेंगे। जिससे आप लोगों को अपनी समस्या के लिए इधर-उधर परेशान नहीं होना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि शासन द्वारा संचालित जनकल्याणकारी लाभपरक योजनाओं के लिए पात्रता के अनुरूप आवेदन आदि की प्रक्रिया भी ग्राम सचिवालय पर की जाएगी और नियमानुसार पात्रता पूर्ण करने वालों को बिना किसी भेदभाव के योजनाओं का लाभ दिलाया जाएगा।

यह भी देखें : गायत्री परिवार ने धूमधाम से मनाया गुरु पूर्णिमा पर्व

इस अवसर पर राशन डीलर द्वारा कम राशन दिए जाने की शिकायत पर जिलाधिकारी ने पूर्ति निरीक्षक को निर्देशित किया कि राशन का वितरण स्वयं उपस्थित रहकर कराये। उन्होंने राजस्व विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जो भी सरकारी जमीन पर कब्जे हैं उसे कब्जा मुक्त कराये।
जिलाधिकारी ने जल जीवन मिशन के अंतर्गत डाली गई पाइप लाइन के कारण क्षतिग्रस्त की गयी सड़कों को 30 जुलाई 2024 तक पूर्व की स्थिति में बनवाने तथा दो दिन में सभी लीकेज बन्द कराने के साथ ही जलापूर्ति सुनिश्चित कराने के निर्देश कार्यदायी संस्था (ठेकेदार) को दिए। उन्होंने कहा कि इसमें किसी भी स्तर पर शिथिलता /लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। ग्राम चौपाल के अवसर पर एक नवजात शिशु को अन्नप्राशन कराया तथा एक गर्भवती महिला की गोद भराई भी की। उक्त अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुनील कुमार वर्मा, उप जिलाधिकारी बिधूना हरिश्चंद्र, जिला विकास अधिकारी करुणापति मिश्र, खंड विकास अधिकारी बिधूना रामनरायन पांडेय, तहसीलदार बिधूना रणवीर सिंह सहित विभागीय अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

Exit mobile version