Home » कुख्यात डकैत लालाराम गैंग का सदस्य 50 हजार का इनामियाँ गिरफ्तार

कुख्यात डकैत लालाराम गैंग का सदस्य 50 हजार का इनामियाँ गिरफ्तार

by
कुख्यात डकैत लालाराम गैंग का सदस्य 50 हजार का इनामियाँ गिरफ्तार

कुख्यात डकैत लालाराम गैंग का सदस्य 50 हजार का इनामियाँ गिरफ्तार

  • छिद्दा सिंह ने बीहड़ में कई वारदातों को दिया था अंजाम
  • फर्जी आधार कार्ड सहित अन्य प्रपत्र भी बरामद

औरैया।अयाना पुलिस द्वारा रविवार को मुखबिर की सूचना पर विगत 24 वर्षों से वांछित शासन द्वारा घोषित 50 हजार रू0/- के मोस्टवांटेड इनामिया अभियुक्त छेदा सिंह उर्फ छिद्दा पुत्र अजब सिंह निवासी ग्राम भासौंन थाना अयाना जनपद औरैया को उसके घर से ही गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त के पास से बृजमोहन दास पुत्र राम बालक दास निवासी चित्रकूट के नाम से फर्जी आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड तथा राशन कार्ड भी बरामद हुये है।

यह भी देखें : आकाशीय विद्युत के बचाव हेतु दामिनी एप प्रत्येक व्यक्ति को मददगार साबित हो सकेगा – अपर जिलाधिकारी

गिरफ्तार अभियुक्त छेदा सिंह उर्फ छिद्दा निवासी भासौन थाना अयाना जनपद औरैया ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वह लालाराम गैंग का सक्रिय सदस्य था इस गैंग के साथ मिलकर उसने दर्जनों फिरौती हेतु अपहरण तथा लूट की घटनाएं कारित की हैं वर्ष 1998 में मै गैंग के साथ मिलकर थाना अयाना क्षेत्र के जसवंतपुर गांव के 4 लोगों का अपहरण किया था जिसमें कुछ लोगों को फिरौती लेकर छोड़ा गया था तथा एक अपहर्ता को पुलिस ने मुठभेंड के दौरान छुड़वाया था।

यह भी देखें : डीएम सहित अन्य अधिकारियों ने ब्लाको में की घरौनी वितरित

इसी मुकदमें में वांछित चल रहा था। जिसके बाद धीरे-धीरे जब गैंग समाप्त होने लगा तो पिछले 15-20 सालों से मै अपना नाम पता बदल कर चित्रकूट में बाबा बनकर रह रहा था। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष जितेन्द्र कुमार सिंह थाना अयाना, उ0नि0 शम्भूदयाल ,उ0नि0 हरिहर सिंह ,का0 आलोक कुमार ,का0 ओमकार ,का0 रोहित तोमर का0 सतेन्द्र सिंह, का0 ओमप्रताप सिंह थाना अयाना जनपद औरैया है।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News