Home » पाकिस्तान की गोलीबारी में भारतीय जवान शहीद

पाकिस्तान की गोलीबारी में भारतीय जवान शहीद

by
पाकिस्तान की गोलीबारी में भारतीय जवान शहीद
पाकिस्तान की गोलीबारी में भारतीय जवान शहीद

पाकिस्तान ने किया संघर्ष विराम का उल्लंघन

जम्मू:  पाकिस्तान लाख कोशिशों के बावजूद अपनी हरक़तों से बाज नहीं आ रहा है । मौका मिलते ही वह अपनी वादा खिलाफी और कायराना हरकतों से बाज नहीं आता है । जम्मू एवं कश्मीर के राजौरी जिले में आज नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तानी सैनिकों द्वारा किए गए संघर्ष विराम के उल्लंघन में एक भारतीय सैनिक शहीद हो गया।

यह भी देखें : औरैया में एक साथ रिकार्ड 40 पॉजिटिव मरीज मिले, 5 दिन की पेंडिंग सैंपल की रिपोर्ट आई

रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता कर्नल देवेंद्र आनंद ने कहा कि पाकिस्तानी सेना ने राजौरी सेक्टर में बगैर किसी उकसावे के संघर्ष विराम का उल्लंघन कर भारतीय बलों पर फायरिंग शुरू कर दी । उन्होंने कहा, हमारे जवानों ने भी शत्रु की गोलीबारी का जोरदार जवाब दिया। इस घटना में सेपॉय रोबिन कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए और बाद में उन्होंने दम तोड़ दिया।

यह भी देखें : इटावा में शनिवार को 13 और कोरोना संक्रमित मिले,एक की मौत

उन्होंने कहा, सेपॉय रोबिन कुमार एक बहादुर, उच्च प्रेरित और समझदार सैनिक थे। कर्तव्य के प्रति उनके समर्पण और सर्वोच्च बलिदान के लिए राष्ट्र उनका हमेशा ऋणी रहेगा । वह हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले के रहने वाले थे।
पाकिस्तान इस साल अबतक 2,700 बार संघर्षविराम उल्लंघन कर चुका है, जिसमें 21 नागरिक मारे जा चुके हैं और 94 अन्य घायल हुए हैं।

यह भी देखें : नहीं रहे दोस्तों के दोस्त राज्यसभा सदस्य अमर सिंह

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News