Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेशकानपुर भारतीय गेंदबाज बेअसर, दूसरा दिन कीवी टीम के नाम

भारतीय गेंदबाज बेअसर, दूसरा दिन कीवी टीम के नाम

by
भारतीय गेंदबाज बेअसर, दूसरा दिन कीवी टीम के नाम
भारतीय गेंदबाज बेअसर, दूसरा दिन कीवी टीम के नाम

कानपुर । टिम साउदी (69 रन पर पांच विकेट) की घातक गेंदबाजी के बाद टाम लाथम (50 नाबाद) और विल यंग (75 नाबाद) की सलामी जोड़ी के बीच 129 रनों की शानदार शतकीय साझीदारी की बदौलत न्यूजीलैंड ने यहां खेले जा रहे पहले टेस्ट के दूसरे दिन शुक्रवार को मेजबान भारत की पहली पारी के 345 रनों के जवाब में अपनी पहली पारी में बगैर विकेट गंवाये 129 रन बना कर मनोवैज्ञानिक बढ़त हासिल की।

ग्रीनपार्क मैदान पर पदार्पण टेस्ट खेल रहे श्रेयस अय्यर (105) के शानदार शतक के अलावा खेल का दूसरा दिन पूरी तरह मेहमान टीम के नाम रहा। न्यूजीलैंड की कातिलाना गेंदबाजी के चलते भारतीय टीम के छह खिलाड़ी कल के स्कोर चार विकेट पर 258 रन में 87 रन जोड़कर लंच के कुछ समय बाद पवेलियन लौट गये।

यह भी देखें : शिक्षकों को ज्वाइन कराने के लिए कॉलेज प्रबंधकों को 3 दिन की मोहलत

बाद में क्रीज पर आये न्यूजीलैंड की सलामी जोड़ी ने भारतीय आक्रमण को धराशायी करते हुये बाकी के दो सत्रों को अपने नाम किया। भारतीय कप्तान आंजिक्य रहाणे ने सलामी जोड़ी की साझीदारी को तोड़ने के लिये अपने सभी छह गेंदबाजों को लगाया मगर उन्हे निराशा हाथ लगी। इस बीच तीन मौके ऐसे भी आये जब टाम लाथम को फील्ड अंपायर ने आउट भी करार दिया मगर डीआरएस में तीनो बार फील्ड अंपायर को अपने निर्णय माफी के साथ वापस लेने पड़े।

भारतीय टीम को आज सस्ते में समेटने में न्यूजीलैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज टिम साउदी की भूमिका अहम रही। नयी गेंद के साथ पिच पर मिल रही स्विंग का भरपूर फायदा उठाते हुये अनुभवी साउदी ने विकेटो की झड़ी लगा दी। उन्होने पहले रवींद्र जडेजा (50) को क्लीन बोल्ड आउट किया जबकि बाद में ऋद्धिमान साहा (एक),श्रेयस अय्यर (105),अक्षर पटेल (तीन) उनके शिकार बने। इससे पहले गुरूवार को साउदी ने अनुभवी चेतेश्वर पुजारा को आउट किया था। आज गिरने वाले दो अन्य भारतीय विकेट एजाज पटेल के खाते में गये। उन्होने रविचंद्रन अश्विन (38) और इंशात शर्मा को शून्य पर चलता कर भारत के बड़ा स्कोर खड़ा करने के सपने को चकनाचूर कर दिया। उमेश यादव दस रन बनाकर अविजित पवेलियन लौटे।

यह भी देखें : अंतर्जनपदीय चोर गैंग के छह सदस्य गिरफ्तार, असलहे , नकदी भी बरामद

पदार्पण टेस्ट में शतकवीर बने श्रेयस अय्यर ने अपनी पारी में 267 मिनट क्रीज पर टिक कर 171 गेंदो का सामना किया और इस दौरान 13 चौके और दो छक्के लगाये। उनका साथ देने आये अश्विन ने 63 गेंदो की अपनी संक्षिप्त पारी में छह चौकों की मदद से 35 रन टीम के स्कोर में जोड़े। भारत की ओर से पदार्पण टेस्ट में शतक जड़ने वाले श्रेयस 16वें बल्लेबाज बन चुके है जबकि न्यूजीलैंड के खिलाफ यह करिश्मा करने वाले वह तीसरे भारतीय है।

You may also like

Leave a Comment