Home » भारत के पास माकूल जवाब देने की ताकत : राजनाथ

भारत के पास माकूल जवाब देने की ताकत : राजनाथ

by

नई दिल्ली। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को संसद में कहा कि भारत की तरफ कोई आंख उठाकर देखने की जुर्रत करेगा तो देश उसका मुंहतोड़ जवाब देने की हैसियत और ताकत रखता है।श्री सिंह ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान हस्तक्षेप कर रहे थे। रक्षा मंत्री ने कांग्रेस के लोक सभा में कांग्रेस दल के नेता अधीर रंजन चौधरी की तरफ से सरकार पर लगाये गये आरोपों पर कहा कि कांग्रेस के सदस्य ने चीन के संबंध में जो कहा है कि उस पर वह असहमति व्यक्त करते हैं। उन्होंने कहा , ‘ मैं इस सदन को आश्वासत करना चाहता हूं कि भारत अब कमजोर नहीं रहा है। भारत माकूल जवाब देने की ताकत और हैसियत रखता है।” सिंह ने कहा कि अपने देश को इस सदन में अनावश्यक रूप से बदनाम करने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा , “इस तरह के वक्तव्य की हम निंदा करते हैं। कभी इस पर चर्चा की अनुमति मिलेगी तब चर्चा करेंगे।”

यह भी देखें : सोलर पैनल के माध्यम से 300 यूनिट फ्री बिजली मिलेगी: मुकेश राजपूत

इससे पहले कांग्रेस के सदस्य श्री चौधरी ने कहा कि देश की सुरक्षा के बारे में राष्ट्रपति के अभिभाषण में कुछ नहीं कहा गया है। सरकार ने लद्दाख में यथास्थिति बहाल होने की बात की थी लेकिन दो हजार वर्ग किलोमीटर भूमि पर अतिक्रमण हो चुका है। अरुणाचल से लेकर लद्दाख में दिन ब दिन हालत बदतर हो रहे है। गलवान में हमारे बीस जवानों को शहादत देनी पड़ी। सरकार की चीन संबंधी नीति लगातार विफल रही है। कभी डोकलाम, कभी लद्दाख कभी अरुनाचल में एक के बाद एक मामले सामने आये हैं। कांग्रेस के सदस्य ने मालदीव का भी मुद्दा उठाया और कहा कि ‘इंडिया आउट’ के नाम से वहां चुनाव हो रहा है और हमारी सरकार कहां है? उन्होंने कहा कि बालाकोट की घटना के बारे में भी सरकार ने जानकारी नहीं दी है।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News