Home देशदिल्ली कोरोना के नए स्ट्रेन से भारत हुआ सतर्क, 12 देशों से आये हुए लोगों का टेस्ट शुरू

कोरोना के नए स्ट्रेन से भारत हुआ सतर्क, 12 देशों से आये हुए लोगों का टेस्ट शुरू

by
कोरोना के नए स्ट्रेन से भारत हुआ सतर्क, 12 देशों से आये हुए लोगों का टेस्ट शुरू
कोरोना के नए स्ट्रेन से भारत हुआ सतर्क, 12 देशों से आये हुए लोगों का टेस्ट शुरू

नई दिल्ली | दुनिया भर के अलग-अलग देशों से लगातार कोविड-19 के नए स्ट्रेन ओमिक्रॉन के मामले सामने आने के बाद अब भारत सरकार भी इसे लेकर सतर्क हो गई है। केंद्र की मोदी सरकार ने कोरोना संक्रमण के उच्च जोखिम देशों से पिछले दो सप्ताह में भारत आने वाले ऐसे यात्रियों के सैंपल लेने के लिए कहा है जो कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं । कुल ऐसे 12 देश हैं जहां से भारत आने वाले यात्रियों का सैंपल अब कलेक्ट किया जा रहा है। इसके बाद इन सैंपल को टेस्टिंग के लिए भेजा जाएगा।

यह भी देखें : कोविड टीकाकरण में 119.38 करोड़ टीके लगे

जानकारी के अनुसार वर्तमान में भारत ने अपनी उच्च जोखिम देशों की लिस्ट में दक्षिण अफ्रीका, ब्राजील, बांग्लादेश, बोत्सवाना, चीन, मॉरीशस, न्यूजीलैंड, जिम्बाब्वे, सिंगापुर, हांगकांग, इजराइल, ब्रिटेन समेत यूरोपीय देश शामिल हैं। गौरतलब है कि कोविड-19 के नए स्ट्रेन ओमिक्रॉन का सबसे पहला मामला दक्षिण अफ्रीका से सामने आया था. इसके बाद इसके संक्रमण के मामले बोत्सवाना, बेल्जियम, हांगकांग और इजराइल से भी सामने आए. विश्व स्वास्थ्य गंठन ने भी कोविड के इस नए वेरिएंट को लेकर चिंता जताई है।

यह भी देखें : कोविड-19 से मृतकों के परिजन को मिलेगी 50 हजार की सहायता धनराशि – एडीएम

डब्ल्यूएचओ ने इसे लेकर चेतावनी जारी करते हुए कहा कि यह कोरोना के अब तक के दूसरे वेरिएंट के मुकाबले अधिक तेज गति से फैल सकता है ।ओमिक्रॉन पर अब तक के हुए अध्ययन से यह सामने आया है कि इसके संक्रमण की गति काफी तेज है।विशेषज्ञों ने वायरस के संचरण क्षमता पर चिंता व्यक्त की है। वर्तमान में दूसरे देशों से आने वाले यात्रियों को आरटीपीसीआर रिपोर्ट लाना अनिवार्य किया गया है या फिर किसी यात्री का टेस्ट तब होता था जब उसमें किसी तरह के लक्षण दिखाई देते थे। अब सरकार ने इसमें बदलाव करते हुए भारत आने वाले सभी यात्रियों तो टेस्ट से गुजरना पड़ेगा।

You may also like

Leave a Comment