Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेशकानपुरऔरैया इंजीनियर्स अपहरण काण्ड में वांछित इनामिया मुख्य आरोपी रवि यादव तीन अन्य साथियों समेत मुठभेड में गिरफ्तार

इंजीनियर्स अपहरण काण्ड में वांछित इनामिया मुख्य आरोपी रवि यादव तीन अन्य साथियों समेत मुठभेड में गिरफ्तार

by
इंजीनियर्स अपहरण काण्ड में वांछित इनामिया मुख्य आरोपी रवि यादव तीन अन्य साथियों समेत मुठभेड में गिरफ्तार
इंजीनियर्स अपहरण काण्ड में वांछित इनामिया मुख्य आरोपी रवि यादव तीन अन्य साथियों समेत मुठभेड में गिरफ्तार
  • औरैया में एसपी अभिषेक वर्मा के निर्देशन में दिबियापुर पुलिस व स्वाट टीम को संयुक्तरूप से मिली बड़ी सफलता
  • इंजीनियर्स अपहरण कांड में अब तक 9 अभियुक्त पर हुई कार्यवाही ,अन्य की तलाश जारी

औरैया। यूपी के औरैया जिले में पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक शिष्यपाल के पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी सदर सुरेन्द्र नाथ यादव के नेतृत्व में जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना दिबियापुर के अंतर्गत गत 23 अक्टूबर को गेल के पाता पेट्रोकेमिकल संयंत्र में काम कर रही कंपनी आपटेक इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड के इंजीनियर व कुछ कर्मचारियों का अपहरण कर लिए जाने के संबंध में फरार चल रहे एक 25000 के इनामी मुख्य आरोपी को उसके तीन अन्य साथियों के साथ पुलिस मुठभेड़ में दबोच लिया गया।

यह भी देखें : सवा लाख दीप जलाने का चंबल परिवार का संकल्प, पंचनद दीपपर्व का पोस्टर हुआ रिलीज

इस संबंध में जिले के दिबियापुर थाने में धारा 364A/323/504/506 भा0द0वि0 व 7 सीएलए एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया था।इस मामले में दिबियापुर पुलिस व स्वाट टीम औरैया द्वारा कार्यवाही करते हुए पूर्व में 5 अभियुक्तों को जेल भेजा जा चुका है। प्रकाश में आए अन्य वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के क्रम में गुरुवार को थाना दिबियापुर पुलिस व स्वाट टीम औरया ने संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए मुखबिर की सूचना पर घटना से संबंधित 25,000 रुपए के इनामियां वांछित रवि यादव को उसके 3 अन्य साथियों के साथ प्लास्टिक सिटी बाउंड्रीवाल के अंदर खेतों से मुठभेड़ के दौरान घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने एक सफेद स्विफ्ट डिजायर कार बिना नंबर प्लेट व 3 अदद नाजायज तमंचा 315 बोर व 4 जिंदा कारतूस व 1खोखा कारतूस 315 बोर की बरामदगी भी मौके से की है।

यह भी देखें : दिबियापुर में दिवाली मेला कल से, तैयारियां तेज

गिरफ्तार अभियुक्त साहुल, अंशुल, रिषभ यादव के विरुद्ध धारा 307 भादवि (पुलिस मुठभेड),धारा 3/25 आयुध अधिनियम व अभियुक्त रवि यादव उपरोक्त (संबंधित मुकदमा अपराध संख्या 570/2021 धारा 364ए/323/504/506 भादवि व 7 सीएलए एक्ट) के विरुद्ध पुलिस मुठभेड, आयुध अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया है।

इन्हें दबोचा गया

गिरफ्तार अभियुक्तों में
रवि यादव पुत्र राजेश कुमार निवासी मड़ा छुटका थाना अछल्दा जनपद औरैया , साहुल पुत्र रुकुम सिंह निवासी नगला जवाहर थाना अछल्दा जनपद , ऋषभ यादव पुत्र माधवेन्द्र यादव निवासी कृष्णानगर एनटीपीसी के सामने कस्बा व थाना दिबियापुर , अंशुल पुत्र सत्यवीर सिंह निवासी मुरचा थाना ऐरवाकटरा जनपद औरैया शामिल हैं ।

यह भी देखें : आयुष रक्षा किट से होगी बच्चों और बुजुर्गों की सुरक्षा

पुलिस टीमों में ये रहे शामिल

गिरफ्तार करने वालों में स्वाट टीम औरैया के उप निरीक्षक सतेन्द्र सिंह यादव प्रभारी स्वाट टीम, उप निरीक्षक जितेन्द्र सिंह , मुख्य आरक्षी प्रवीन कुमार, संजय कुमार, आरक्षी विवेक कुमार,ललित पटेल, कुवर आकाश सिंह ,धर्मेन्द्र कुमार (सर्विलांस सेल) ,दीपक कुमार
सर्वेश कुमार ,चालक आरक्षी प्रभातमणि त्रिपाठी व द्वितीय टीम से दिबियापुर थाने के प्रभारी निरीक्षक विकास राय ,उपनिरीक्षक मोहम्मद शाकिर ,आरक्षी सचिन, संदीप ,चालक आशीष आदि लोग मौजूद रहे।

यह भी देखें : युवक के साथ लूटपाट की घटना जांच में लूट का मामला निकली फर्जी

You may also like

Leave a Comment