Tejas khabar

नगर में यात्रियों को हो रही परेशानियों के मद्देनजर चेयरमैन परिवहन राज्यमंत्री से मिले, राज्यमंत्री ने जल्द ही नवनिर्मित रोडवेज बस स्टैंड का शुभारंभ करने का दिया आश्वासन

नगर में यात्रियों को हो रही परेशानियों के मद्देनजर चेयरमैन परिवहन राज्यमंत्री से मिले, राज्यमंत्री ने जल्द ही नवनिर्मित रोडवेज बस स्टैंड का शुभारंभ करने का दिया आश्वासन

दिबियापुर। उप्र सरकार के परिवहन विभाग के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार ) दयाशंकर सिंह से दिबियापुर चेयरमैन राघव मिश्रा ने लखनऊ स्थित उनके सरकारी आवास पर मुलाकात कर दिबियापुर नगर में यात्रियों को हो रही परेशानियों के मद्देनजर अवगत कराया ,वही चेयरमैन राघव मिश्रा को राज्यमंत्री दयाशंकर सिंह ने आश्वासन दिया कि जल्दी ही आगामी दिनों में समस्याओं का समाधान होगा और साथ ही नवनिर्मित रोडवेज बस स्टैंड का शुभारंभ आति शीघ्र होगा।

यह भी इटावा सांसद को रेल मंत्री से अंतिम अगस्त तक शताब्दी एक्सप्रेस का फफूंद स्टेशन पर ठहराव का मिला आश्वाशन

मालूम हो कि योगी सरकार 1 में रहे कृषि राज्यमंत्री लाखन सिंह राजपूत ने उप्र के मुक्यमंत्री से मिलकर दिबियापुर के जमुहा में आधुनिक बस स्टैंड बन्बाने की पैरवी कर स्वीकृति कराकर उसकी आधारशिला रखकर भूमि पूजन किया था। अब आधुनिक रोडवेज बस अड्डा बनकर तैयार है सिर्फ मार्ग बनने की प्रकिया चल रही है ।रोडवेज बस अड्डा शुरू होने से नगर सहित आसपास के लोगो को आने जाने में सुविधा मिलेगी। विगत दिनों इटावा सांसद प्रो डा रामशंकर कठेरिया ने भी दिबियापुर प्रवास के दौरान निरीक्षण कर जल्द चालू करने के निर्देश दिए थे।

Exit mobile version