तेजस ख़बर

इटावा सांसद को रेल मंत्री से अंतिम अगस्त तक शताब्दी एक्सप्रेस का फफूंद स्टेशन पर ठहराव का मिला आश्वाशन

इटावा सांसद को रेल मंत्री से अंतिम अगस्त तक शताब्दी एक्सप्रेस का फफूंद स्टेशन पर ठहराव का मिला आश्वाशन

इटावा सांसद को रेल मंत्री से अंतिम अगस्त तक शताब्दी एक्सप्रेस का फफूंद स्टेशन पर ठहराव का मिला आश्वाशन

फफूंद स्टेशन पर ट्रेनों के ठहराव की मांग को लेकर रेलमंत्री से फिर मिले इटावा सांसद

दिबियापुर (औरैया )। इटावा लोक सभा क्षेत्र के भाजपा सांसद डा प्रो राम शंकर कठेरिया फफूंद स्टेशन पर ट्रेनों के ठहराव के लिए प्रयासरत है। मंगलवार को केंद्रीय रेल मंत्री से मिलकर इटावा सांसद ने बताया कि मेरे लोकसभा क्षेत्र इटावा/औरैया में स्थित एनटीपीसी और गेल जैसे बड़े कारखानों में बहुत बड़ी मात्रा में काम करने वाली अधिकतर कर्मचारियों को कानपुर और लखनऊ से प्रतिदिन आना जाना पड़ता है। कानपुर और लखनऊ आने जाने के लिए कोई भी अच्छी और सुविधाजनक एक्सप्रेस ट्रेन न होने के कारण यहां के व्यापारियों और कारखानों में कार्य करने वाले कर्मचारियों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है |

यह भी देखें : ओमप्रकाश अपनी बिरादरी को ठगने का करते हैं काम: शिवपाल

यहां के स्थानीय जनता और कर्मचारियों की काफी लंबे समय से मांग है की ट्रेन नंबर 12003/12004 लखनऊ नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस का ठहराव औरैया जिले के फफूंद रेलवे स्टेशन पर हो जाने से यहां के व्यापारियों और दिबियापुर में स्थित एनटीपीसी और गेल ,कारखानों में कार्य करने वाले लोगो को कानपुर और लखनऊ जाने में बड़ी सुविधा और राहत मिलने के साथ-साथ रेलवे राजस्व में भी काफी बढ़ोतरी हो सकेगी ।उन्होंने रेलमंत्री से अनुरोध मांग पत्र देकर आग्रह किया कि स्थानीय जनता, व्यापारियों और कर्मचारियों की यात्रा संबंधित समस्या को दृष्टिगत रखते हुए ट्रेन नं.12003/12004 लखनऊ नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेसका ठहराव औरैया जिले के फफूंद रेलवे स्टेशन पर किया जाय। वही इटावा सांसद को रेलमंत्री ने शताब्दी के ठहराव का अंतिम अगस्त तक फफूंद रेलवे स्टेशन रोकने का आश्वाशन दिया।

Exit mobile version