नई दिल्ली। भारत में सक्रिय मामलों की संख्या 1,07,189 है, जिनमें पिछले 24 घंटे में 17070 का इजाफा हुआ है। पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से 23 और मरीज जिंदगी की जंग हार गये और इसी के साथ इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 525139 तक पहुंच गई है। इसी समयावधि में कुल 14413 मरीज कोरोना को मात देकर पूरी तरह से ठीक भी हुए हैं, जिसके साथ ही ठीक होने वालों का आंकड़ा 42836906 तक पहुंच गया। नये आंकड़ों के साथ देश में सक्रिय मामलों की दर 0.25 प्रतिशत, स्वस्थ होने की दर 98.55 प्रतिशत और मृत्यु दर 1.21प्रतिशत है।
यह भी देखें : राष्ट्रपति चुनाव में विपक्षी उम्मीदवार यशवंत सिन्हा ने नामांकन पत्र दाखिल कर दावेदारी पेश की,जानें कौन दिग्गज रहे साथ
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से गुरुवार को जारी आंकडों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 5,02,150 कोरोना टेस्ट किये गये जिससे अब कुल टेस्ट की संख्या 86.28 करोड़ हो गई है। देश भर में राष्ट्रीय कोविड टीकाकरण अभियान के तहत 197.74 करोड़ से अधिक कोविड टीके लगाए गए हैं, जिनमें से आज सुबह आठ बजे तक 11,67,503 टीके दिये गये हैं। केरल में कोरोना वायरस के 644 सक्रिय मामले बढ़कर 29504 हो गये हैं। इससे निजात पाने वाले लोगों की संख्या 3424 बढ़कर 6539293 हो गयी है, इसी दौरान 15 मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 70008 हो गयी है।
यह भी देखें : एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर द्वारका सेक्टर 21-25 के बीच ट्रायल रन शुरू
महाराष्ट्र में सक्रिय मामलों की संख्या 795 घटकर 24949 हो गयी है और 4432 और लोगों के स्वस्थ होने के बाद इससे निजात पाने वाले लोगों का आंकड़ा 7803249 तक पहुंच गया है। इस दौरान 3 लोगों की मौत हो जाने से मृतकों का आंकड़ा 147925 हो गया। कर्नाटक में सक्रिय मामलों की संख्या 189 बढ़कर 5896 हो गयी है तथा 857 और लोगों के स्वस्थ होने के बाद इससे निजात पाने वाले लोगों का आंकड़ा 3923398 तक पहुंच गया है। मृतकों का आंकड़ा 40117 है। दिल्ली में कोरोना मामले 411 घटकर 3914 रह गये हैं। राज्य में इस जानलेवा वायरस को 1276 और लोगों ने मात दी, जिसके बाद कोरोना से मुक्त होने वालों की कुल संख्या बढ़कर 1904699 तक पहुंच गयी। अभी तक इस महामारी से 26261 लोगों की मौत हो चुकी है।