तेजस ख़बर

फाइनल मुकाबले में फफूंद माइटी लाइंस ने डिटेक वॉरियर्स को 18 रनो से हराया

फाइनल मुकाबले में फफूंद माइटी लाइंस ने डिटेक वॉरियर्स को 18 रनो से हराया

दिबियापुर (औरैया)। आईपीएल के तर्ज पर चल रही डीपीएल 2 के दिन 18 वे दिन शनिवार को फाइनल मुकाबला फफूंद माइटी लाइंस बनाम डिटेक वॉरियर्स के मध्य खेला गया फाइनल मुकाबले में फफूंद माइटी लाइंस ने डिटेक वॉरियर्स को 18 रनो से हराया। शनिवार को फफूंद माइटी लाइंस के कप्तान राहुल राजपूत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया पहले बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवर में चार विकेट खोकर 157 रन बनाए टीम की ओर से साजिद ने 24 गेंद पर 60 रन तथा आक्रोश यादव ने 13 दिनों में 32 रन बनाए क्षेत्र रक्षण कर रही टीम डिटेक वॉरियर्स की ओर से शिवम यादव ने तीन ओवर में 22 रन देकर दो विकेट लिए 158 रनों का पीछा करने उतरी डिटेक वॉरियर्स 14.3 ओवरों में 139 रनो पर आल आउट हो गई |

यह भी देखें : चेयरमैन ने विभिन्न वार्डो में अमृत 2.0 पेयजल पुनगर्ठन हर-घर, जल-योजना अंतर्गत चल रहे कार्यों का किया निरीक्षण

टीम की ओर से प्रज्वल यादव ने 20 गेंद पर 31 रन तथा बिपिन चंद्र ने 13 गेंद पर 23 रन बनाए क्षेत्र रक्षण कर रही टीम फफूंद माइटी लाइंस की ओर से आमिर शेखू ने 3 ओवर मे 18 रन देकर 3 विकेट लिए फाइनल विजेता फफूँद माइटी लाइंस के कप्तान राहुल राजपूत तथा ओनर आशुतोष दीक्षित को चेक तथा ट्रॉफी से सम्मानित किया गया उपविजेता टीम के ओनर देवेंद्र यादव को चेक व कप्तान शिवम यादव मामू को ट्रॉफी से सम्मानित किया गया फफूँद माइटी लाइंस के खिलाड़ी साजिद खान को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। समारोह में चारु निगम (पुलिस अधीक्षक), राघव मिश्रा नगर पंचायत अध्यक्ष दिबियापुर, मोहित सिंह, अजय गुप्ता, अरुण त्रिवेदी, इंस्पेक्टर मुकेश चौहान उपस्थित रहे। आयोजन को सफल बनाने के लिए संरक्षक गुरु नारायण अग्रवाल तथा समस्त सदस्य उपस्थित रहे।

Exit mobile version