Tejas khabar

चेयरमैन ने विभिन्न वार्डो में अमृत 2.0 पेयजल पुनगर्ठन हर-घर, जल-योजना अंतर्गत चल रहे कार्यों का किया निरीक्षण

चेयरमैन ने विभिन्न वार्डो में अमृत 2.0 पेयजल पुनगर्ठन हर-घर, जल-योजना अंतर्गत चल रहे कार्यों का किया निरीक्षण

दिबियापुर (औरैया)। बीती शाम नगर के मुहाल रामकृष्ण नगर, आजाद नगर, अंबेडकर नगर वार्ड मे अमृत 2.0 पेयजल पुनगर्ठन हर-घर, जल-योजना अंतर्गत चल रहे कार्यों का सभासदों के साथ नगर पंचायत अध्यक्ष राघव मिश्रा ने निरीक्षण कर संबंधित ठेकेदार को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए नगर वासियों की समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए निर्देशित किया। मालूम हो कि नगर पंचायत के विभिन्न वार्डो में केंद्र सरकार की अमृत 2.0 पेयजल पुनगर्ठन हर-घर, जल-योजना अंतर्गत जलनिगम विभाग द्वारा पाईप लाईन डालने के लिए कार्य चल रहा है |

यह भी शांति व्यवस्था को लेकर मस्जिदों के बाहर तैनात रहे सेक्टर मजिस्ट्रेट

वही सड़क खोदने से लोगो को आवागमन में निकलने की दिक्कत हो रही थी,नगर की समस्या को देखते हुए दो बीते गुरुवार को जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक में चेयरमैन ने यह मामला उठाया था और वही चेयरमैन ने मौके पर जाकर निरीक्षण कर ठेकेदार को ज़रूरी दिशा निर्देश दिए। इस दौरान सभासद प्रतिनिधि अजय पोरवाल, सभासद प्रतिनिधि धर्मपाल सिंह सेंगर सभासद प्रतिनिधि रवि प्रकाश, सभासद राजीव शर्मा , सभासद राहुल अंबेडकर, सभासद ऋषि पोरवाल सहित आदि लोग मौजूद रहे।

Exit mobile version