औरैया। संपूर्ण समाधान दिवस पर जिलाधिकारी प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव ने तहसील अजीतमल में फरियादियों द्वारा दी गयी शिकायती पत्रों का अवलोकन कर संबंधित अधिकारियों को समयान्तरगत समस्याओं को निस्तारित करने के निर्देश दिये। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी शिकायतकर्ता को तहसील दिवस में एक ही शिकायत के लिए बार-बार न आना पड़े। शिकायतों का निस्तारण कर लिखित पत्र के साथ शिकायतकर्ता को सूचना भी दी जाए। इस कार्य में किसी प्रकार की शिथिलता/लापरवाही नहीं होनी चाहिए। संपूर्ण समाधान दिवस में आई 64 फरियादियों की शिकायतों में 4 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। प्रार्थिनी लीलावती पत्नी अर्जुन सिंह आर्य नगर अटसू ने अपनी शिकायत पत्र में बताया कि उन्होंने वृद्धा पेंशन के लिए अपना आवेदन किया था परंतु समाज कल्याण विभाग में अभी तक उनकी पत्रावली पर कोई उचित कार्यवाही नहीं की गई है। प्रार्थी ने कई बार समाज
यह भी देखें: निपुण भारत मिशन के अंतर्गत आने वाले विद्यालयों में निर्धारित स्तर की शिक्षा दी जाए__ जिलाधिकारी
कल्याण विभाग में चक्कर लगाए हैं परंतु उनके पेंशन की फाइल के संबंध में कोई भी बात नहीं कर रहा है, जिसको जिलाधिकारी ने संज्ञान में लेकर समाज कल्याण अधिकारी डॉ इंद्रा सिंह को त्वरित कार्यवाही कर महिला को पेंशन का लाभ दिए जाने का निर्देश दिया और कहा कि इस प्रकार की पत्रावलीयों पर त्वरित कार्रवाई कर लाभार्थियों को लाभ दिलाया जाए। जिलाधिकारी ने सभी उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि जो भी शिकायती आवेदन प्राप्त हुए हैं उनका संज्ञान लेकर सभी संबंधित अधिकारी मौके पर निरीक्षण कर मामलों को देखें और नियमानुसार समयबध्यता के साथ शिकायतों का निस्तारण करें। इसमें किसी भी स्तर पर की गई अनियमितता/ लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक चारू निगम, उप जिलाधिकारी अखिलेश कुमार सिंह, तहसीलदार , नायब तहसीलदार सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।