तेजस ख़बर

निपुण भारत मिशन के अंतर्गत आने वाले विद्यालयों में निर्धारित स्तर की शिक्षा दी जाए__ जिलाधिकारी

निपुण भारत मिशन के अंतर्गत आने वाले विद्यालयों में निर्धारित स्तर की शिक्षा दी जाए__ जिलाधिकारी

निपुण भारत मिशन के अंतर्गत आने वाले विद्यालयों में निर्धारित स्तर की शिक्षा दी जाए__ जिलाधिकारी

औरैया। जिलाधिकारी प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव में जनपदीय अनुश्रवण समिति/टास्क फोर्स की आयोजित बैठक में निपुण भारत मिशन, ऑपरेशन कायाकल्प, मानव संपदा, सामुदायिक सहभागिता, मध्यान्ह भोजन योजना आदि के कार्यों की समीक्षा करते हुए सभी संबंधितों को निर्देशित किया कि जून 2023 तक निपुण भारत मिशन के अंतर्गत आने वाले विद्यालयों में निर्धारित स्तर की शिक्षा दी जाए, जिससे छात्र छात्राओं को मानक अनुरूप जानकारी हो सके। जिलाधिकारी ने कहा कि विद्यालयों में लंबित निर्माण कार्यो को शीघ्र कराया जाए। विद्यालयों की व्यवस्था/गुणवत्ता जांचने के लिए संबंधितों की प्रत्येक 15 दिवस में बैठक की जाए जिससे कार्यो की प्रगति सुनिश्चित हो सके। जिलाधिकारी ने टास्क फोर्स द्वारा विद्यालयों के किए गए निरीक्षणों के संबंध में नामित अधिकारियों द्वारा निरीक्षण आख्या उपलब्ध न कराए जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देश दिए कि यदि किसी भी अधिकारी द्वारा निर्धारित समय में निरीक्षण आख्या उपलब्ध नहीं कराई जाती है तो संबंधित का वेतन रोकने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। उन्होंने खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया कि विद्यालय में किचन सेट, टॉयलेट, दिव्यांग शौचालय, छात्राओं के लिए टॉयलेट/यूरिनल की गहनता से

यह भी देखें: पराली न जलाने को लेकर कृषि विशेषज्ञों ने ग्रामीणों को किया जागरूक

जांच कर सुनिश्चित करें कि यह सभी आवश्यक व्यवस्थाएं शीघ्रता से पूर्ण हो जाएं इस कार्य में किसी भी प्रकार की शिथिलता नहीं होनी चाहिए। जिलाधिकारी ने विद्यालयों में पंजीकृत छात्र छात्राओं के आधार बनाए जाने की भी जानकारी प्राप्त की जिस पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी विपिन कुमार ने अवगत कराया कि अधिकांश छात्र छात्राओं के आधार बनाए जा चुके हैं और जो शेष हैं वह आधार प्रोसेस में हैं परंतु अभी आधार नंबर प्राप्त नहीं हुआ है। जिस पर जिलाधिकारी ने शीघ्रता के साथ आधार प्राप्त कर संबंधित छात्र छात्राओं को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। बैठक में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने अवगत कराया कि कोविड के दौरान मध्यान भोजन की दी जाने वाली धनराशि छात्र-छात्राओं के बैंक खातों में भेजी गई थी, परंतु शाखा प्रबंधकों द्वारा अभी तक संबंधित खातों में धनराशि स्थानांतरित नहीं की गई है, जिस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए बैंक व छात्र-छात्राओं की सूची उपलब्ध कराने हेतु बेसिक शिक्षा अधिकारी से कहा और जिला अग्रणी प्रबंधक को निर्देश दिए की सूची प्राप्त होते ही शाखा प्रबंधकों को निर्देश देते हुए संबंधितों के खातों में दी जाने वाली धनराशि भेजी जाए अन्यथा की स्थिति में शिथिलता बरतने वाले शाखा प्रबंधकों के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी, परियोजना निदेशक डीआरडीए हरेंद्र कुमार सिंह, डिप्टी आरएमओ सुधांशु शेखर चौबे सहित संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

Exit mobile version