Home » दीवार ढहने से तीन लोगों की हुई मौत के मामले में पीड़ित परिवार को 5 लाख रुपए की सहायता राशि मिली, कृषि भूमि का पट्टा भी दिया जा चुका

दीवार ढहने से तीन लोगों की हुई मौत के मामले में पीड़ित परिवार को 5 लाख रुपए की सहायता राशि मिली, कृषि भूमि का पट्टा भी दिया जा चुका

by
औरैया के बेला क्षेत्र में पेड़ पर लटका मिला तिर्वा में तैनात शिक्षक का शव
  • बीजेपी जिलाध्यक्ष श्रीराम मिश्रा, जिलाधिकारी प्रकाश चंद श्रीवास्तव ने परिवार को चेक दिया
  • आवास योजना की किस्त भी बच्चों को जारी की गई

औरैया। जिले के एरवाकटरा विकास खंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत बीबीपुर के मजरा गोपियापुर में बीते 20/21 जनवरी की रात कच्ची दीवार ढहने से तीन लोगों की हुई मौत के मामले में मृतक आश्रित बच्चों के बेहतर भविष्य और उनके भरण-पोषण के लिए जिला प्रशासन लगातार मानवीय संवेदना दिखा रहा है।

यह भी देखें : औरैया के बेला क्षेत्र में पेड़ पर लटका मिला तिर्वा में तैनात शिक्षक का शव

जिलाधिकारी प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव, भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीराम मिश्रा व कन्नौज सांसद प्रतिनिधि रिया शाक्य शुक्रवार को गोपियापुर पहुचे और मृतक के बच्चों को कृषक दुर्घटना बीमा योजना के तहत 5 लाख रुपए की चेक प्रदान की। जिलाधिकारी ने बताया कि मृतक के बच्चों को कृषि पट्टा आवंटित हो चुका है। बच्चों की शिक्षा के लिए प्रति माह 2500 रुपए उनकी 18 वर्ष की आयु पूरी होने तक मिलेंगे। आवास की पहली किश्त 40 हजार रुपये बच्चों के खाते में भेजी जा चुकी है। इसके साथ ही बच्चों के बेहतर भविष्य के लिये हर सम्भव मदद की जाएगी।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News