जालौन

जालौन के माधवगढ़ में मां ने प्रेमी के साथ मिलकर घोंट दिया था 5 साल की बच्ची का गला

By Tejas Khabar

April 08, 2023

जालौन। जालौन जनपद में माधवगढ़ थाना क्षेत्र के सिरसा दो गढ़ी गांव में सरकारी अस्पताल के निकट पुरानी बिल्डिंग के पीछे झाड़ियों में मिले 5 साल की बच्ची के शव के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया। बच्ची की हत्या कर शव को झाड़ियों के बीच स्थित सीवर टैंक पर रख दिया गया था। बच्ची की हत्या किसी और ने नहीं बल्कि उसकी अपनी मां ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर की थी।

यह भी देखें : शराब के नशे में युवक ने अपने चाचा को सिर में मारी ईंट

पुलिस ने आरोपी महिला राधा दुबे व उसके प्रेमी पड़ोस में रहने वाले नेत्रपाल सिंह राजावत निवासी सिरसा दो गढ़ी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। जालौन के अपर पुलिस अधीक्षक असीम चौधरी ने पूरे मामले का खुलासा करते हुए बताया कि 4 अप्रैल की रात में सिरसा दो गढ़ी गांव निवासी अश्वनी दुबे ने अपनी 5 साल की बच्ची साहनी के गुम होने की सूचना डायल 112 पर दी थी। माधवगढ़ पुलिस ने रात में ही सघन अभियान चलाया। गुमशुदा बच्ची का शव गांव में स्थित सरकारी अस्पताल के पास पुरानी बिल्डिंग के पीछे सीवर टैंक चेंबर पर पड़ा हुआ मिला था।

यह भी देखें : आइजीआरएस शिकायत निस्तारण में औरैया टॉप 10 में

पुलिस ने शव बरामद कर जांच पड़ताल शुरू की और पोस्टमार्टम कराया। इस मामले की रिपोर्ट अगले दिन बच्ची साहनी के पिता ने गांव के ही नेत्रपाल सिंह के विरुद्ध दर्ज कराई थी। पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर जांच आगे बढ़ाई, कई लोगों से पूछताछ की गई, साक्ष्य जुटाए गए तो बच्ची साहनी की मां राधा दुबे व नेत्रपाल के बीच प्रेम प्रसंग की जानकारी पुलिस को मिली, इस घटना में साहनी की मां की भी संलिप्तता पुलिस को पता चली। दोनों से पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो पता चला कि चार अप्रैल की शाम को राधा दुबे के घर में कोई नहीं था तो नेत्रपाल नशे में धुत होकर राधा के घर पहुंचा, तभी राधा की 5 वर्षीय बच्ची साहनी कमरे में आ गई |

यह भी देखें : मेडिकल काॅलेज में मरीजों का इलाज करते फर्जी डॉक्टर गिरफ्तार

और उसने देख लिया तो राधा दुबे व नेत्रपाल ने भेद खुल जाने के डर से बच्ची को पकड़ लिया। दोनों उसे मारने लगे, बच्ची चिल्लाने लगी तो राधा ने उसे पकड़ा तथा नेत्रपाल ने उसके मुंह पर हाथ रखकर उसका गला दवा दिया जिससे उसने दम तोड़ दिया। सायं सात बजे के करीब अंधेरा होते ही नेत्रपाल बच्ची के शव को कंधे पर रखकर तथा उसके ऊपर एक चादर डालकर अस्पताल की तरफ पीछे सुनसान स्थल पर रख आया।